खेल

वेस्टइंडीज टीम को क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, तीसरे वनडे से पहले जान लिजिए इससे जुड़ी अहम जानकारी

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। टीम की नजर क्लीन स्वीप पर होगी। वहीं कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम सम्मान बचाने उतरेगी। हालांकि, वह पिछले मैच में नहीं खेले थे। उनकी जगह निकोलस पूरन कप्तान थे। विंडीज को बल्लेबाजी चिंता का विषय है। दोनों मैचों में बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो टीम में शिखर धवन की वापसी होगी। कोरोना के कारण वह पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे।

सीरीज के आखिरी मैच से पहले जान लिजिए इससे जुड़ी अहम जानकारी। जानें कब और कहां खेला जाएगा यह मुकाबला। कैसे इसे आप टीवी पर और आनलाइन लाइव देख सकेंगे। 

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच शुक्रवार 11 फरवरी को खेला जाएगा।

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच का टास कब होगा?

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच का टास भारतीय समयानुसार दोपहर 01:00 बजे होगा।

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा।

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल करेंगे?

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button