वो तीन ओवर जहां गुजरात हार गई मैच, खुद कप्तान ने किया खुलासा, इन लोगों को ठहराया हार का दोषी

काफी कोशिशों के बाद भी गुजरात टाइटंस आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर सकी। पंजाब किंग्स ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात को 11 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजों की आलोचना की है। साथ ही वो तीन ओवर भी बताएं हैं जहां टीम मैच हार गई।
इस मैच में पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 97,शशांक सिंह के नाबाद 44 और प्रियांश आर्य के 47 रनों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए। गुजरात की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए सुदर्शन ने 74 रनों की पारी खेली। बटलर ने 54 रन बनाए, लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला पाए।
गिल ने बताया हार का कारण
मैच के बाद गिल ने टीम की हार का कारण बताया और कहा कि गेंदबाजों ने ज्यादा रन दे दिए। गिल ने कहा, “हमें बैटिंग और बॉलिंग दोनों में मौके मिले थे जिन्हें हम भुना नहीं पाए। पारी के आखिर में गेंदबाजों ने काफी सारे रन दे दिए। मिडिल में तीन ओवरों में हमने सिर्फ 18 रन बनाए,वो और शुरु के तीन ओवरों में भी हमने ज्यादा रन नहीं बनाए। इसके कारण हम मैच हार गए। आज के मैच से इसके अलावा काफी पॉजिटिव भी रहे।”
पंजाब के गेंदबाज को सराहा
गिल ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए विजयकुमार विशाक की तारीफ की। उन्होंने कहा, “किसी के लिए भी आकर इस तरह से यॉर्कर फेंकना आसान नहीं होता है। उन्होंने अच्छा काम किया। ये बैटिंग के लिए हमेशा से अच्छी विकेट थी।”
विशाल 15वें ओवर में मैदान पर आए थे और तीन ओवरों में उन्होंने 28 रन ही दिए। उन्हें विकेट तो नहीं मिला, लेकिन वह मैच बचाने में सफल रहे।