अपराध

शराब पीने के दौरान हुई मारपीट में घायल युवक ने तोड़ा दम

राजधानी लखनऊ में शराब पीने के दौरान हुई मारपीट में घायल युवक ने रविवार की शाम दम तोड़ दिया। घटना से घर में रोना-बिलखना शुरू हो गया। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है।

मामला काकोरी क्षेत्र के बीबी चक गांव की है। गांव निवासी ऑटो चालक गुरु प्रसाद (42) की मौत हुई है। बताया गया कि 12 सितंबर की शाम करीब 7 बजे गुरुप्रसाद शराब पीने के लिए सकरा के ठेके पर गया था। इसी समय तेजकिशन खेड़ा गांव निवासी कमलेश गौतम और अंकित रावत अपने एक अन्य साथी के साथ वहां पहुंचे।

वहां पर शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर इनकी गुरुप्रसाद से बहस हो गई। तीनों लोगों ने मिलकर गुरु को पीटा। रस्सी से कसकर उसका गला दबा दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। साथ ही गुरू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बेटी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

रविवार शाम करीब 7 बजे उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां से ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि बेटी आसानी गौतम की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button