जीवनशैली

शरीर में हो रहे हैं ये 5 बदलाव, तो तुरंत हो जाएं सावधान; हो सकते हैं कैंसर के शुरुआती संकेत

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही मन में डर बैठ जाता है। लेकिन एक बात साफ है- कैंसर का इलाज काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी पहचान कितनी जल्दी हुई है। इसलिए कैंसर के शुरुआती लक्षणों (Cancer Early Symptoms) की पहचान करना काफी जरूरी है।

अक्सर शरीर हमें छोटे-छोटे संकेत देता है जिन्हें हम सामान्य थकान या मौसम का असर समझकर टाल देते हैं। लेकिन असल में वे कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। इसलिए अगर आप इन लक्षणों (Warning Signs of Cancer) को पहचान लें, तो इलाज की सफलता की संभावना बढ़ जाती है। आइए जानें कैंसर के शुरुआती लक्षण कैसे होते हैं।

बिना कारण वजन कम होना
बिना किसी डाइटिंग या भारी एक्सरसाइज के अगर आपका वजन अचानक कम होने लगे, तो यह कैंसर का सबसे आम शुरुआती संकेत हो सकता है। अगर एक से तीन महीने के भीतर आपके शरीर का वजन 4-5 किलो या उससे ज्यादा कम हो जाए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यह अक्सर पैंक्रियाटिक, पेट, इसोफेगस या फेफड़ों के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

बहुत ज्यादा थकान
दिनभर काम के बाद थकान होना सामान्य है, लेकिन अगर भरपूर नींद और आराम के बाद भी आप बेहद कमजोरी महसूस करते हैं, तो यह चिंता का विषय है। कैंसर शरीर के पोषक तत्वों का इस्तेमाल बढ़ने के लिए करता है, जिससे शरीर अंदरूनी रूप से थक जाता है। यह ब्लड कैंसर या पेट के कैंसर में ब्लड की कमी के कारण ऐसी थकान महसूस होती है।

लगातार दर्द रहना
दर्द शरीर का वह तरीका है जिससे वह बताता है कि अंदर कुछ ठीक नहीं है। यानी ऐसा दर्द जो इलाज के बाद भी ठीक न हो या जिसका कोई कारण न मिले। उदाहरण के लिए, लगातार रहने वाला सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है, और पीठ का दर्द कोलोन या प्रोस्टेट कैंसर से जुड़ा हो सकता है।

बार-बार बुखार आना
बुखार आमतौर पर तब आता है जब शरीर किसी इन्फेक्शन से लड़ रहा होता है। लेकिन अगर आपको बार-बार बुखार आ रहा है या रात में पसीना आता है, तो यह कैंसर के कारण कमजोर हुई इम्यून सिस्टम का संकेत हो सकता है। ब्लड कैंसर के शुरुआती चरणों में अक्सर हल्का लेकिन लगातार बुखार बना रहता है।

त्वचा में बदलाव
सिर्फ स्किन कैंसर ही नहीं, बल्कि अन्य कैंसर भी त्वचा पर असर डालते हैं। आपको ऐसे बदलावों पर नजर रखनी चाहिए-

त्वचा का रंग गहरा होना
पीलिया की तरह त्वचा और आंखों का पीला पड़ना
त्वचा पर अचानक रेडनेस या खुजली होना
किसी पुराने तिल या मस्से के आकार, रंग या बनावट में बदलाव आना

कब जाना चाहिए डॉक्टर के पास?
ऊपर बताए गए लक्षण दिखने का मतलब यह कतई नहीं है कि आपको कैंसर ही है। ये लक्षण अन्य सामान्य बीमारियों के भी हो सकते हैं। हालांकि, सावधानी के लिए इनमें से कोई भी लक्षण 2 से 3 सप्ताह से ज्यादा समय तक बना रहता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जांच करवाएं।

Related Articles

Back to top button