मध्यप्रदेशराज्य

शहडोल: कड़ाके की सर्दी, शहर में चल रही ठंडी हवा, घना कोहरा भी छाया

शहडोल जिले में मंगलवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित रहा। तापमान में गिरावट से पड़ रही अधिक सर्दी के कारण शहर की सड़कें सुबह सूनी रहीं, केवल आवश्यक कार्यों से बाहर निकले लोग ही सड़कों पर दिखाई दिए। मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि ऐसे मौसम में सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। खासकर बच्चों को विंटर डायरिया की शिकायत हो रही है। ऐसे मौसम में बच्चों का विशेष रूप से ख्याल रखना जरूरी है।

दरअसल, कुछ दिनों की राहत के बाद मंगलवार सुबह शहर के मौसम में बदलाव नजर आया। कड़कड़ती ठंड के साथ सुबह घना कोहरा छाया, जिससे विजिबिलिटी भी काफी कम रही। इससे शहर में वाहनों की रफ्तार थम गई। सड़कों पर लोग भी कम दिखाई दिए। सुबह से चल रही ठंडी हवा ने लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास कराया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि ठंड के मौसम में सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। बच्चों को विंटर डायरिया की शिकायत हो रही है। ऐसे मौसम में बच्चों का बचाव करना जरूरी है। बच्चों को अगर सदी लगी तो वे बीमार पड़ सकते हैं। अगर, बच्चों को दस्त लगते हैं तो तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाएं और उनका उपचार कराएं।

Related Articles

Back to top button