शादी के 32 वर्ष बाद अरुणा ईरानी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर किया बड़ा खुलासा
अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने बॉलीवुड में खास पहचान बना चुकी है। अभिनेत्री ने फिल्ममेकर कुकू कोहली से शादी की थी। अभिनेत्री ने विवाह के 32 वर्ष अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासा भी कर दिया है। अरुणा ने कहा है कि कुकू कोहली से उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने नहीं बताया था कि वह पहले से शादीशुदा हैं और वह बेटियों के फादर भी है।
अरुणा ईरानी ने कहा- ‘हमारे रिश्ते सेट पर नोकझोंक के साथ शुरू हुआ था । हम दोनों की पहली मुलाकात एक मूवी के बीच हुई। उस वक़्त वह सभी अन्य कलाकारों को प्रतीक्षा करवाया करते थे जब तक कि धर्मेंद्र जी सेट पर न आ जाए और शूटिंग शुरू न कर दें। इस बात पर मैं उनपर हमेशा खफा हो जाया करती थीं कि मैं भी बिजी रहती हूं क्योंकि मैं उस समय कई मूवीज पर एक साथ काम कर चुकी है। ऐसे हमारे रिलेशनशिप की शुरुआत कभी तकरार तो कभी प्यार से हुई। अगर मैं गुस्सा हो जाया करती थी तो वह मुझे मना लिया था। उस चक्कर में कैसे लफड़ा हो गया समझ नहीं आया।’
अरुणा ईरानी ने आगे कहा- ‘उस वक़्त जब हम मिले तो उन्होंने मुझे नहीं बताया था कि वह पहले से ही शादीशुदा हैं और उनकी बेटियां हैं। मुझे इस बारें में बिलकुल भी नहीं पता था और मुझे उनसे प्यार हो गया था। आजतक मैंने उनकी पहली पत्नी के बारे में कभी बात नहीं की। अब इसीलिए मैं ये सब कह पाई क्योंकि उनका कुछ माह पहले ही निधन हो गया।’