शाम की हल्की-फुल्की भूख के लिए हमेशा परफेक्ट रहते हैं ये 5 टेस्टी स्नैक्स
शाम को लगने वाली भूख अक्सर बाजार से कुछ ऑर्डर करने पर मजबूर करती है। अगर आप भी अक्सर इसी समस्या से जूझते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल यहां हम आपको ऐसे 5 स्नैक्स (Easy Evening Snacks) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हल्की-फुल्की भूख मिटाने से लेकर बच्चों के टिफिन में भी आसानी से शामिल किया जा सकता है। आइए जानें।
क्या आपके बच्चे भी हर दिन नई-नई डिश (Homemade Snacks) की डिमांड करते हैं? वीकेंड पर तो जैसे मानो स्वादिष्ट खाने की बौछार ही होनी चाहिए! मां बनना इतना आसान तो होता नहीं, है ना? लेकिन परेशान न हों, हम आपके लिए कुछ ऐसे स्नैक्स लेकर आए हैं जो आपके बच्चों को तो पसंद आएंगी ही, साथ ही आपकी रसोई में भी खुशबू भर देंगे। खास बात है कि इन 5 स्नैक्स (Tasty Snacks For Kids) को आप शाम की हल्की-फुल्की भूख या फिर बच्चों के टिफिन के लिए आसानी से बना सकते हैं। और तो और, ये स्नैक्स न सिर्फ बच्चों बल्कि बड़ों को भी खूब पसंद आएंगे। आइए जानें।
पनीर भुर्जी सैंडविच
पनीर बच्चों का पसंदीदा और प्रोटीन से भरपूर फूड आइटम है। पनीर भुर्जी सैंडविच एक आसान और स्वादिष्ट नाश्ता है जिसे आप ब्रेकफास्ट या शाम की हल्की-फुल्की भूख में आसानी से बनाकर खा सकते हैं। यह बच्चों के टिफिन के लिए भी एक बढ़िया ऑप्शन है। पनीर भुर्जी को दो ब्रेड के बीच स्टफिंग के रूप में भरकर आप एक पौष्टिक और स्वादिष्ट सैंडविच बना सकते हैं।
पोटेटो चिप्स
पोटेटो चिप्स तो सभी को पसंद हैं, है ना? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप इन्हें घर पर भी बना सकते हैं? जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं! कुछ ही मिनटों में आप अपनी किचन में ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी पोटेटो चिप्स तैयार कर सकते हैं। ये आपके बच्चों की वीकेंड पार्टी के लिए भी एक बेहतरीन स्नैक हो सकते हैं।
ढोकला
खट्टा-मीठा ढोकला भी शाम की भूख और बच्चों के टिफिन के लिए एक परफेक्ट स्नैक है। इसे आप मीठे या चटपटे ट्विस्ट के साथ मेहमानों के आगे भी पेश कर सकते हैं। यह सुपर सॉफ्ट और स्पंजी ढोकला न सिर्फ बनाने में आसान होता है बल्कि बच्चों को भी खूब पसंद आता है।
पनीर फिंगर्स
क्या आप भी आलू फिंगर्स से थक चुके हैं? तो फिर पनीर फिंगर्स को एक बार जरूर ट्राई कीजिए। इनका स्वाद इतना अनोखा और लाजवाब होता है कि आप एक बार खाकर ही इसके दीवाने हो जाएंगे। यह सुपर टेस्टी स्नैक न केवल स्वाद में लाजवाब है बल्कि इसे बनाने में भी बहुत कम समय लगता है। बस कुछ ही मिनटों में आप इसे तैयार कर सकते हैं। बच्चों की बर्थडे पार्टी हो या फिर शाम की चाय के साथ, हर मौके पर परोसने के लिए यह एकदम परफेक्ट स्नैक है।
पोटेटो स्माइली
कई लोग अपने बच्चों के लिए फ्रोजन स्माइली खरीदते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है? बस आपको चाहिए- उबले हुए आलू, कुछ बेसिक मसाले और तेल! बस इतनी-सी चीजों से आप घर पर ही स्वादिष्ट और हेल्दी स्माइली तैयार कर सकते हैं। यह न केवल बच्चों को पसंद आएंगी, बल्कि आप भी काफी खुश होंगे।