‘शायद वो नई कास्टिंग एजेंसी खोल रही हों’, रुपाली गांगुली की कास्टिंग बदलने के आरोपों पर बोले राजेश

‘अनुपमा’ फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली के ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के पुराने सह कलाकार राजेश कुमार ने अभनेत्री के बारे में खुलकर बात की। ‘अनुपमा’ शो विवादों में भी रहा, जिसमें अभिनेत्री रुपाली पर मनमुताबिक कास्टिंग करने का आरोप लगाया गया। अब इस मामले में उनके सह कलाकार राजेश ने क्या कहा, सुनिए..
अपने पहचाने वाले से जरूर बात करता हूं
हाल ही में टीवी अभिनेता राजेश कुमार हिन्दी रश के इंटरव्यू में पहुंचे, जहां उनसे लीड एक्टर को उनके पसंद की कास्टिंग के बारे में सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि वह अपने किसी जानने वाले को कास्ट करें। उन्होंने कहा कि वह भी अपने जानने वाले से जरूर बात करते हैं, यह चीज कभी आपके पक्ष में होती है कभी नहीं।
सुनी सनाई बातों पर विश्वास नहीं करते
इंटरव्यू के दौरान राजेश से रुपाली गांगुली के कास्टिंग करने के आरोपों के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि वह सुनी सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करते। उन्होंने कहा कि साराभाई शो के दौरान ऐसा कुछ नहीं था। साथ ही हंसते हुए कहा कि हो सकता है अभिनेत्री कास्टिंग एजेंसी खोलने के बारे में सोच रही हों। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि उनका सेट कहां है। राजेश ने आगे बाते करते हुए कहा कि रूपाली से मिले बहुत दिन हो जाते हैं, ओर जब मिलते हैं तो इन सब आरोपों पर बात नहीं होती। उन्होंने कहा कि वो उनके पति और अभिनेत्री दोनों को बहुत मानते हैं।
राजेश कुमार का वर्कफ्रंट
राजेश कुमार एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता हैं। राजेश कुमार और रुपाली गांगुली साल 2004 में ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में एक साथ दिखे थे। बात करें अभिनेता की तो वह आखिरी बार 2023 में ‘हड्डी’ फिल्म में नजर आए थे।