शाहपुरा लेक पर केबल-स्टे ब्रिज बनेगा, मनीषा मार्केट और चूनाभट्टी के बीच ट्रैफिक की समस्या होगी खत्म
भोपाल में मनीषा मार्केट और चूनाभट्टी को जोड़ने के लिए एक और केबल-स्टे ब्रिज बनाया जाएगा। 60 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल शाहपुरा झील के ऊपर से होकर गुजरेगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इस प्रोजेक्ट को शुरू कर रहा है, जिसका उद्देश्य ट्रैफिक की समस्या को कम करना और दोनों क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि यह पुल मनीषा मार्केट को सिंचाई विभाग की जमीन से होते हुए एक निजी अस्पताल के पीछे से गुजरेगा और चूनाभट्टी में चौराहे पर आकर मिलेगा। अधिकारियों का मानना है कि यह नया ब्रिज शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। स्थानीय निवासियों को भी उम्मीद है कि इससे उनके दैनिक आवागमन में सकारात्मक बदलाव आएंगे।
भोपाल में पहले से ही दो केबल पुल मौजूद हैं- एक बड़ा तालाब और दूसरा छोटे तालाब पर। हालांकि, मनीषा मार्केट और चूनाभट्टी को जोड़ने वाली सड़क पर अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग इस समस्या का मुख्य कारण है। इस नए केबल-स्टे ब्रिज के निर्माण का उद्देश्य ट्रैफिक की समस्या को कम करना और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना है। इस आधुनिक पुल के डिजाइन से उम्मीद है कि ट्रैफिक की समस्या में काफी हद तक कमी आएगी। केबल स्टे ब्रिज में ब्रिज डेक को सपोर्ट करने के लिए केबल का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे उसकी मजबूती बढ़ती है। यह डिजाइन उन शहरों के लिए काफी फायदेमंद है, जहां जगह की कमी होती है और पारंपरिक पुलों का निर्माण संभव नहीं होता।
शहर के योजनाकारों का मानना है कि केबल स्टे ब्रिज ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने और भीड़भाड़ को कम करने में मददगार साबित होगा। इसमें सपोर्ट पियर्स की संख्या कम होती है, जिसका मतलब है कि मौजूदा सड़कों पर कम अवरोध होंगे और लंबे समय में रखरखाव की लागत भी कम आएगी। अपर लेक केबल स्टे ब्रिज का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह पुल ट्रैफिक को सुगम बनाने में काफी कारगर साबित हुआ है।
हालांकि, गिन्नोरी केबल स्टे ब्रिज के ट्रैफिक डिजाइन में कुछ खामियां होने के कारण वहां समस्याएं बनी हुई हैं। पॉलिटेक्निक की तरफ से आने वाले वाहनों को पुल पर लेन बदलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, अतिक्रमण के कारण यह पुल एक तरफा रास्ता बन गया है। नए केबल-स्टे ब्रिज के निर्माण से उम्मीद है कि मनीषा मार्केट और चूनाभट्टी के बीच आवागमन आसान होगा और ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।