मनोरंजन

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म में फिर दिखेगी ‘लैला-मजनू’ की जोड़ी

देवा के बाद एक बार फिर शाहिद कपूर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इस बार वह विशाल भारद्वाज की मूवी में दिखाई देंगे। वह विशाल के साथ 8 साल बाद वापसी कर रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की और डायरेक्टर के साथ सेट से पहली झलक दिखाई है। शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज ने साथ में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिनमें कमीने और हैदर के अलावा कंगना रनौत-सैफ अली खान स्टारर रंगून भी शामिल है। आने वाली फिल्म दोनों के कोलैबरेशन की चौथी फिल्म है। इस फिल्म में बी-टाउन के लैला-मजनू भी दिखाई देने वाले हैं।

शाहिद की फिल्म में लैला-मजनू
शाहिद कपूर ने 31 अगस्त को अपनी अपकमिंग फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ स्क्रीन के सामने बैठकर कुछ डिस्कस कर रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “और यह एक रैप है। इस खास आदमी विशाल भारद्वाज के साथ मेरा चौथा कोलैबरेशन। एक्साइटमेंट लेवल चार्ट से बाहर है। हमारी सीक्रेटली टाइटल वाली फिल्म पूरी हो गई है जिसकी अनाउंसमेंट जल्द ही होगी। हमेशा की तरह यह मेरे लिए एक नई दुनिया और एक अलग तरह का किरदार है। तीसरी बार उनके साथ बतौर लीड काम कर रहा हूं। मैं कमीने में था, मैं हैदर हूं और अब मैं हूं …।

शाहिद कपूर की इस आगामी फिल्म में लैला मजनू स्टार्स तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी भी अहम भूमिका में हैं। इस बारे में एक्टर ने कहा, “यह पोस्ट शानदार कास्ट तृप्ति डिमरी को शामिल किए बिना पूरा नहीं हो सकता, जिनके साथ मुझे बहुत मजा आया। इसमें उनका अभिनय देखना। नाना पाटेकर इते लेयर्ड सीन्स के लिए धन्यवाद जो हमने साथ में किए। फरीदा जलाल जी आपकी गर्मजोशी और अनुग्रह के लिए धन्यवाद।”

एक एक्टर का नाम नहीं हुआ रिवील
शाहिद ने आखिर में कहा, “अविनाश तिवारी उस ड्राइव पर आपकी प्लेलिस्ट के लिए यहां इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता भाई। कहना होगा दिशा पाटनी आपने और मैंने 2 गानों में धमाल मचा दिया। मैं आपके साथ फिर से कोलैबरेट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। एक और एक्टर है जो मेरा पसंदीदा है, जिसका नाम तो रिवील नहीं किया जा सकता, लेकिन इस फिल्म में उनका साथ पाकर बहुत खुशी हुई और आखिर में साजिद नाडियाडवाला का शुक्रिया, जिन्होंने ये सब एक साथ किया। ये बहुत खास है।”

बताया जा रहा है कि यह फिल्म अर्जुन उस्तरा (Arjun Ustara) होगी। इन सितारों के अलावा फिल्म में तब्बू और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकारों के शामिल होने की चर्चा है। अब शाहिद किस सीक्रेट एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं तो ऑफिशियली अनाउंसमेंट के बाद ही पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button