मनोरंजन

शाहिद कपूर की ‘देवा’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की वेबसाइट के अनुसार, शाहिद कपूर की आगामी फिल्म देवा का थिएट्रिकल ट्रेलर 8 जनवरी, 2025 को प्रमाणित किया गया था।

शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘देवा’ की रिलीज के साथ अपने 2025 की शुरुआत करने जा रहे हैं। निर्माताओं ने 5 जनवरी को ही फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। इसमें शाहिद ने बेहतरीन डांस किया और फिर कुछ एक्शन भी किए। वह फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं। अब फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है।

इस सर्टिफिकेट से पास हुआ फिल्म का ट्रेलर
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की वेबसाइट के अनुसार, शाहिद कपूर की आगामी फिल्म देवा का थिएट्रिकल ट्रेलर प्रमाणित किया गया है। इसे ‘यूए 16+’ रेटिंग मिली है और लंबाई 2 मिनट और 22 सेकंड है। बता दें कि देवा में शाहिद के लुक की भी खूब तारीफ हुई थी और लोगों ने इसकी तुलना ‘हैदर’ से की थी। वहीं, टीजर देखकर लोगों ने अभिनेता के किरदार की तुलना ‘कबीर सिंह’ से भी कर दी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था टीजर
इससे पहले 5 जनवरी 2025 को मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था। इस छोटी क्लिप में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वह एक इंटेंस और पावरफुल पुलिस वाले अवतार में नजर आए थे। शाहिद के किरदार का पागलपन उनके डांस की एक छोटी सी झलक में भी दिखाई दे रहा था। टीजर के आखिर में मैसेज लिखा था, “ट्रेलर जल्द ही आएगा।” नेटीजंस शाहिद के लुक और एक्टिंग से बेहद प्रभावित हुए।

दिसंबर में की थी शूटिंग खत्म होने की घोषणा
सितंबर 2024 में शाहिद कपूर ने देवा की शूटिंग खत्म होने का एक खास वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कमीने से अपना मशहूर ‘ढेंन टें णा’ स्टेप करके जश्न मनाया। कैप्शन में उन्होंने कहा, “यह आपको एक झटका देने वाला है। यह फिल्म का रैप अप है और अब जल्द ही इसकी रिलीज का इंतजार है।”

इन सितारों से सजी है फिल्म
मालूम हो कि देवी की मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत शामिल हैं। फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Related Articles

Back to top button