शिवसेना नेता संजय राउत ने किया ऐलान, यूपी में 50-100 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
मुंबई, शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly elections) उनकी पार्टी शिवसेना 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राउत ने बताया कि वह कल (वीरवार) पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार के एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस के बाद मीडिया से भी ये बात कही थी। राउत ने कहा था जिस प्रकार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी को छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं, उसे देखकर लगता है कि उत्तर प्रदेश में हवा बदलने वाली है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने ये भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी को सावधान रहने की जरूरत है। अभी लहरों की गति धीमी हैं लेकिन आने वाले समय में भाजपा का जहाज तेज लहरों से डगमगा सकता है। सांसद संजय राउत ने कहा था कि भाजपा ओपिनियन पोल की अफवाह फैला रही है, लेकिन उस पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश और गोवा में बदलाव निश्चित है।