उत्तरप्रदेशराज्य

शीतलहरी के कारण प्रदेश के कई जिलों के स्कूल हुए बंद, कई जगह किया गया समय में बदलाव

यूपी में बर्फीली हवाओं ने बुरा हाल कर दिया है। लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। शीतलहरी और कोहरे के कहर के कारण के प्रदेश के कई जिलों के स्कल बंद कर दिए गए तो वहीं कई जगह स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। महराजगंज, अमेठी, बरेली, मेरठ, बिजनौर, पीलीभीत, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, एटा, आजमगढ़, मऊ, अलीगढ़ और शाहजहांपुर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं कई जिलों में स्कूल सुबह 9 या 10 बजे से शुरू हो रहे हैं।

महराजगंज जिले के डीएम सत्येंद्र कुमार के आदेश पर शीतलहर के कारण जिले में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के समस्त विद्यालय शनिवार तक बंद रहेंगे। अमेठी के डीएम राकेश कुमार मिश्र के आदेश पर बीएसए संगीता सिंह ने कक्षा एक से 8 तक के विद्यालयों में आगामी 30 तारीख तक अवकाश घोषित किया है।

लखनऊ के स्कूल गुरू गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में आज बंद किया गया है। इससे पहले लखनऊ जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए छात्रों के स्कूल के समय में बदलाव की घोषणा की थी। पीलीभीत में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ती ठंड के चलते 1 जनवरी तक फिजिकल क्लास पर रोक रहेगी। मेरठ में एक जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। शाहजहांपुर में 30 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं अयोध्या, वाराणसी, बस्ती, सिद्धार्थनगर और बदायूं में स्कूल का समय बदला गया है। इन जिलों में स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे।

वहीं मेरठ में 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे, जबकि हापुड़ में छोटे बच्चों के स्कूलों में मंगलवार से छुट्टी कर दी गई है। बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों के बच्चों का अवकाश तीन दिन तक बढ़ा दिया गया है। अब स्कूल 29 दिसंबर को खुलेंगे। 

Related Articles

Back to top button