शी चिनफिंग से मिलने जाएंगे मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश में निवेश करेगी चीनी कंपनी

भारत से तनावपूर्ण रिश्तों के बीच बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस 28 मार्च को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात कर सकते हैं। बैठक के बाद दोनों देश एक संयुक्त बयान जारी करेंगे।
ढाका में चीनी राजदूत याओ वेन ने कहा कि यूनुस की आगामी चीन यात्रा महत्वपूर्ण होगी। प्रोफेसर यूनुस ‘बदलते विश्व में एशिया: साझा भविष्य की ओर’ विषय पर भाषण देंगे। इस सत्र में चीन के कार्यकारी उपप्रधानमंत्री भी शामिल होंगे।
राजदूत ने कहा कि दुनिया के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में से एक पेकिंग विश्वविद्यालय इस यात्रा के दौरान प्रोफेसर यूनुस को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करेगा। वेन ने कहा कि सौर पैनल निर्माता कंपनी लोंगी ने बांग्लादेश में सौर पैनल विनिर्माण में निवेश करने का निर्णय लिया है।
बांग्लादेश में बढ़ रही हिंसा
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश हिंदू, बौद्ध, ईसाई एकता परिषद ने कुछ समय पहले एक विज्ञप्ति जारी की थी। परिषद ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इन 92 घटनाओं में 11 हत्याएं हुई हैं, तीन घटनाएं दुष्कर्म की हैं, मंदिरों पर हमले की 25 घटनाएं हुई हैं, एक मामले में धार्मिक आधार पर बेइज्जत किया गया, छह मामलों में धर्म के आधार पर अलग-अलग व्यक्तियों पर हमले किए गए और 38 मामले अल्पसंख्यकों की संपत्ति की लूटपाट, आगजनी और तोड़फोड़ के हैं।
बांग्लादेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार हिंसा भी बढ़ रही है। बांग्लादेश के कई जिलों में बच्चियों के साथ बलात्कार के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध के विरोध में बांग्लादेश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।