मनोरंजन

शुरू हुई ‘सिंघम अगेन’ की एडवांस बुकिंग

अजय देवगन की ‘भूल भुलैया 3’ वह अपकमिंग फिल्म है, जो इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टकराव ‘भूल भुलैया 3’ से होगा। दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ेगा, इसका खुलासा तो कुछ ही दिनों में होगा। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर गरजने के लिए तैयार ‘सिंघम अगेन’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के कॉप यूनिवर्स की फिल्म है। बॉलीवुड में कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी फिल्मों की शुरुआत करने का श्रेय रोहित शेट्टी को ही जाता है । 2011 में ‘सिंघम’ रिलीज हुई थी, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला था । इसके बाद 2021 में ‘सिंघम 2’ ने दस्तक दी, जिसकी कहानी ने एक बार दर्शकों के दिलों पर राज किया। अब 1 नवंबर को इसका तीसरा पार्ट रिलीज होगा, जिसके लिए फैंस काफी बेकरार हैं।

शुरू हुई एडवांस बुकिंग
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी शेयर की है कि सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

बुक माय शो पर कौन आगे, कौन पीछे
‘सिंघम अगेन’ के साथ ही ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) भी रिलीज हो रही है। दोनों अलग-अलग जॉनर्स की फिल्में हैं । एक ओर रामायण से कहानी का सार जोड़ती फिल्म ‘सिंघम अगेन’ है, तो दूसरी ओर चुड़ैल मंजुलिका के आतंक से सजी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ है । दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म की पहले दिन 17000 तक टिकटें बिकीं। वहीं, सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग के ओपनिंग कलेक्शन के आंकड़े आज शाम तक आ जाएंगे। इस बीच अगर बुक माय शो पर दोनों फिल्मों का बज देखें, तो फिलहाल ‘भूल भुलैया 3’ इस मामले में आगे है।

2डी में रिलीज होंगी फिल्में
‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ दोनों फिल्में 2डी में रिलीज की जाएंगी। दोनों फिल्मों के बीच नेशनल चेन्स में स्क्रीन्स को लेकर खींचतान है। इस बीच खबर है कि सिंघम अगेन फिल्म को यूए सर्टिफिकेट से पास कर दिया गया है। यह मूवी 2 घंटा, 24 मिनट, 42 सेकंड लंबी होगी।

Related Articles

Back to top button