कारोबार

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच क्या करें निवेशक

इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली का माहौल है। शुक्रवार को शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में पूरे दिन बिकवाली दिखी। बीएसई सेंसेक्स 880 अंक लुढ़क कर 79,454 पर क्लोज हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 265 अंक लुढ़क कर 24,0008 पर बंद हुआ।

इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि युद्ध जैसे परिस्थिति को बनते देख निवेशक घबराए हुए हैं। अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि ऐसे समय में क्या करना चाहिए, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। उतार-चढ़ाव के इस माहाैल में किस तरह से निवेश करना चाहिए, हमारे एक्सपर्ट्स बता रहे हैं। 

एक्सपर्ट्स ने क्या दी सलाह?

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के अनुसार, ये मौजूदा परिस्थिति लंबे समय के लिए नहीं रहने वाली है। इसलिए निवेशकों को तुरंत कोई भी एक्शन नहीं लेना चाहिए। पहले भी ऐसी परिस्थितियों में स्टॉक मार्केट में छोटी अवधि के लिए गिरावट देखी गई है। जिसकी रिकवरी धीरे-धीरे पूरी हो जाती है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निवेशकों को फिलहाल अच्छी वैल्यूएशन वाले स्टॉक में ही निवेश करना चाहिए। इसके अलावा पूरी तरह से किसी भी शेयरों की बिकवाली करने से बचें।

निवेशक युद्ध जैसी परिस्थिति में क्या करें?

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च ने मौजूदा समय में ट्रेडिंग को लेकर भी सलाह दी है। जो इस प्रकार है-

डायवर्सिफिकेशन– ये हमेशा से सुझाव दिया जाता है कि निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन रखनी चाहिए। जिसका मतलब हुआ कि उन्हें अलग-अलग तरह के फंड और प्लेटफार्म दोनों को ही शामिल करना चाहिए। ताकि निवेशकों को कम से कम जोखिम हो।
क्वालिटी स्टॉक– निवेशकों को ऐसे समय में अच्छी गुणवत्ता या वैल्यू वाले स्टॉक ही खरीदने चाहिए। ऐसी कंपनियों में निवेश करें जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन अच्छा हो। इसके साथ ही कंपनी के पास कम से कम उधार हो और वे एक स्थिर इनकम कमा रही हों।
डिफेंस स्टॉक में निवेश– बाजार के लड़खड़ाने के बाद भी डिफेंस स्टॉक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए ऐसे में निवेशक डिफेंस स्टॉक में भी पैसा लगा सकते हैं।
एसआईपी– जब बाजार में गिरावट आती है, तो ये समय एसआईपी में निवेश के लिए बेहतर माना जाता है।
पर्याप्त कैश रखें– इसके साथ ही निवेशकों को अपने पास पर्याप्त कैश रखना भी जरूरी है। ऐसा फंड जिसमें किसी भी तरह की सीमा ना हो।

Related Articles

Back to top button