कारोबार

शेयर बाजार में जारी गिरावट, इन्वेस्ट करने से पहले जान लें हाल

नई दिल्ली, इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक की गिरावट दिखी। इस दौरान इंडेक्स प्रमुख एचडीएफसी, इंफोसिस और विप्रो में नुकसान में कारोबार करते दिखी। व्यापारियों का कहना है कि विदेशी फंडों के बहिर्वाह का घरेलू इक्विटी पर असर पड़ा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 116.47 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,441.86 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 33.75 अंक या 0.19 फीसदी गिरकर 17,746.25 पर दर्ज किया गया।

सेंसेक्स में एचडीएफसी 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में कारोबार करता दिखा, इसके बाद टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और कोटक बैंक का स्थान रहा। दूसरी ओर, टाइटन एशियन पेंट्स, आईटीसी, मारुति, एसबीआई और एनटीपीसी लाभ पाने वालों में से थे। बता दें कि एचडीएफसी ने दिसंबर 2021 तक तीन महीने में 3,261 करोड़ रुपये की स्टैंडअलोन शुद्ध आय हासिल की है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 2,926 करोड़ रुपये से 11 प्रतिशत अधिक है।

पिछले सत्र में 30-शेयर वाला बेंचमार्क 695.76 अंक या 1.18 प्रतिशत चढ़कर 59,558.33 पर बंद हुआ था, जो लाभ का तीसरा सीधा सत्र था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 203.15 अंक या 1.16 प्रतिशत उछलकर 17,780.00 पर बंद हुआ था। लेकिन, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में दोनों में गिरावट देखी गई है। यह गिरावट यहीं नहीं रुखी, दिन चढ़ने के साथ ही दोनों इंडेक्स में गिरावट भी बढ़ती गई।

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 305.56 अंक या 0.51 प्रतिशत के नीचे गिरकर 59,252.77 अंक पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 83.25 अंक या 0.47% फीसदी गिरकर 17,696.75 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान निफ्टी सबसे ऊपर 17,781.15 अंक तक गया था जबकि सेंसेक्स सबसे ऊपर 59,557.87 अंक तक गया था।

Related Articles

Back to top button