कारोबार

शेयर बाजार में दिखी हलचल, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले

शेयर बाजार में मंगलवार को हलचल देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह-सुबह कुछ बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स एक समय सीधे 250 अंकों की बढ़त के साथ 80,500 के पार चला गया तो वहीं निफ्टी भी सुबह 9.30 बजे तक 24,700 अंकों से ज्यादा पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ ही दोनों में कुछ गिरावट आई।

बाजार में शुरुआती बढ़त के पीछे बैंकिंग और चुनिंदा दिग्गज शेयरों में खरीदारी रही। फिलहाल सेंसेक्स करीब 18 अंकों की बढ़त के साथ 80,383.33 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 8 अंकों की बढ़त के साथ 24,643.15 पर है।

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक शुरुआत में हरे निशान पर खुले। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एलएनटी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

पिछले सात कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2,649.02 अंक (3.19%) और निफ्टी 788.7 अंक (3.10%) लुढ़क गया था। गौरतलब है कि सोमवार को सेंसेक्स 61.52 अंक टूटकर 80,364.94 पर और निफ्टी 19.80 अंक फिसलकर 24,634.90 पर बंद हुआ था। इसी दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,831.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,845.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई बाजारों में शंघाई का एसएसई कंपोजिट हरे निशान पर रहा, जबकि साउथ कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंगसेंग लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

Related Articles

Back to top button