उत्तरप्रदेशराज्य

संवेदनशील इलाकों में होगी निगरानी, बरेली जोन के सभी नौ जिलों को मिले ड्रोन

बरेली जोन के सभी नौ जिलों को ड्रोन कैमरों का वितरण किया गया। इन जिलों के पुलिसकर्मियों को बुलाकर ड्रोन का प्रशिक्षण भी दिया गया। अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार भी दिए गए।

बरेली जोन के सभी नौ जिलों को सार्वजनिक आयोजनों और प्रमुख त्योहारों पर संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे मिल गए हैं। सोमवार को पुलिस लाइन में एडीजी रमित शर्मा ने बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, संभल और अमरोहा जिलों के लिए ड्रोन का वितरण किया।

पुलिस मुख्यालय से बरेली जोन को मिले ड्रोन कैमरे अत्याधुनिक और बेहतर क्षमता वाले हैं। यह ज्यादा देर तक उड़ान भर सकते हैं। ड्रोन के वितरण से पहले सभी जिलों से आए पुलिस कर्मियों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

बड़े आयोजनों के दौरान यह ड्रोन जिलों के संवेदनशील इलाकों में भीड़ नियंत्रण, निगरानी और प्रारंभिक खतरों को पहचानने में अहम भूमिका निभाएंगे। बेहतर ढंग से ड्रोन उड़ाने वाले नौ जिलों के पुलिस कर्मियों को एडीजी ने पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर आईजी डॉ. राकेश सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button