सचिन ब्रिगेड पर हुई पैसों की बारिश, हारकर भी ब्रायन लारा की टीम हुई मालामाल

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 (IML) के फाइनल में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए। भारत ने 4 विकेट खोकर यह टारगेट चेज कर लिया। रायडू ने अर्धशतकीय पारी खेली।
फाइल मैच में इंडिया मास्टर्स के अंबाती रायडू ने कमाल की बल्लेबाजी की और 50 गेंद पर 74 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के लिए अंबाती रायडू को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। रायडू के अलावा कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मैच में 18 गेंद पर 25 रन बनाए। युवराज सिंह 13 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टुअर्ट बिन्नी ने विजयी चौका लगाया।
इंडिया मास्टर्स को मिले 1 करोड़ रुपये
इंडिया मास्टर्स को ट्रॉफी जीतने पर पुरस्कार राशि के रूप में 1 करोड़ रुपये मिले। वहीं, लीग की उपविजेता टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स को 50 लाख रुपये मिले। इतना ही नहीं लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी इनाम दिए गए। आइए देखते हैं कि किस-किस को क्या इनाम मिला।
IML 2025 पुरस्कार (IML Match Awards and Prize Money)
आईएमएल 2025 पुरस्कार राशि विजेता: इंडिया मास्टर्स – 1 करोड़ रुपये
उपविजेता: वेस्टइंडीज मास्टर्स- 50 लाख
बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरस्ट्रोक ऑफ द मैच: अंबाती रायुडू (9 चौके) – 50,000 रुपये
मैच के सबसे ज्यादा छक्के: अंबाती रायडू (3 छक्के) – 50,000 रुपये
मैच के गेमचेंजर: शाहबाज नदीम (4 ओवर में 2/12)
सबसे किफायती गेंदबाज: शाहबाज नदीम (3.00 की किफायती दर)
प्लेयर ऑफ द मैच: अंबाती रायडू (50 गेंदों पर 74 रन) – 50,000 रुपये
सीजन पुरस्कार सीजन के सबसे ज्यादा चौके: कुमार संगकारा – 38 चौके (5 लाख रुपये)
सीजन के सबसे ज्यादा छक्के: शेन वॉटसन – 25 छक्के (5 लाख रुपये)
उम्दा रहा सचिन की टीम का प्रदर्शन
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स के सफर की बात करें तो, सचिन तेंदुलकर की अगुआई में टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। लीग स्टेज पर टीम ने मात्र एक मैच गंवाया। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने लीग स्टेज पर इंडिया मास्टर्स को हराया। हालांकि, जल्द ही इंडिया ने इस हार का बदला भी ले लिया। पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर बाजी मार ली।