उत्तरप्रदेशराज्य

सड़क के चौड़ीकरण में अतिक्रमण की बाधा, 300 कब्जेदारों को नोटिस जारी

बरेली में मिनी बाइपास से झुमका तिराहे तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण में अतिक्रमण बाधक बन रहा है। नगर निगम ने 300 कब्जेदारों को नोटिस दिए हैं। अगर दी गई समय सीमा में कब्जे नहीं हटाए गए तो बुलडोजर से कार्रवाई होगी। कुछ लोगों ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए इस कार्रवाई पर आपत्ति भी जताई है। उनका कहना है कि नगर निगम अपने चहेते लोगों को बचा रहा है और बाकी लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं।

बरेली में रिंग रोड का निर्माण शुरू हो गया है। यह लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर स्थित झुमका तिराहे से शुरू होकर चौबारी होते हुए शाहजहांपुर रोड तक जाएगी। इस रोड की लंबाई लगभग 29.92 किमी. होगी। रिंग रोड बनने के साथ ही उसे जीरो प्वॉइंट, त्रिशूल तिराहा समेत अन्य सड़कों से जोड़ा जाना है। रामपुर रोड को भी दोनों ओर चार मीटर चौड़ा किया जाना है।

नगर निगम ने कुछ दिन पहले इसका सर्वे कराया तो पता चला कि रोड के दोनों ओर अवैध कब्जे कर सरकारी भूमि पर निर्माण कर लिया गया हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति विधौलिया से लेकर मथुरापुर तक है। सीबीगंज थाने के पास तो सरकारी भूमि पर पूरी दुकान बनवा ली गई है। बीते दिनों महाकालेश्वर होटल, माहेश्वरी मेडिकल स्टोर, अनिल कुमार, राजा आहूजा साइकिल स्टोर, आयुष गुप्ता, सौरभ गुप्ता आदि को नोटिस भेजकर 17 जनवरी तक कब्जे हटाने की हिदायत दी गई थी।

एक ही कतार में कुछ दुकानदारों को नोटिस देने पर आपत्ति
सीबीगंज बाजार के प्रतिष्ठान संचालक अभिषेक ने आपत्ति दर्ज कराई है कि उन्हें और कुछ लोगों को अवैध कब्जेदारी का नोटिस थमाया गया है, जबकि उसी कतार में आसपास के अन्य प्रतिष्ठानों का भी कब्जा है। उन्हें छोड़ दिया गया है। मौके के वीडियो, फोटो निगम के अफसरों को सौंपने की बात कही है। सुनवाई न होने पर आईजीआरएस के जरिये मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएंगे।

चौड़ीकरण के बाद फर्राटा भरेंगे वाहन
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक रामपुर रोड का चौड़ीकरण होने के बाद वाहन फर्राटा भर सकेंगे। रिंग रोड से नीचे उतरते ही उन्हें जीरो प्वॉइंट से मिनी बाइपास तक जाने के लिए कुछ ही मिनट लगेंगे। चौड़ीकरण होने से परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा। जिले का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण दिनभर यहां से कच्चे व तैयार माल की ढुलाई होती है। इस समय सड़क चौड़ी नहीं होने से परसाखेड़ा आने-जाने वाले ट्रकों को काफी परेशानी होती है।

नगर निगम के अधिशासी अभियंता राजीव राठी ने बताया कि सभी कब्जेदारों को नोटिस दिए गए हैं। अगर नियत तिथि तक कब्जे नहीं हटाए गए तो बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button