झारखंडराज्य

सरकारी अधिकारी बनकर फोन किया और 20 मिनट में साफ कर दिया बैंक खाता

पाटन थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव की युवती स्वाति कुमारी से साइबर अपराधियों ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़िता ने साइबर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

स्वाति कुमारी ने बताया कि साइबर ठगों ने मोबाइल पर कॉल कर खुद को बाल विकास केंद्र के डीएम कार्यालय से जुड़ा अधिकारी बताया। ठगों ने कहा कि उनके खाते में पांच हजार रुपये की राशि भेजी जा रही है, जिसे तुरंत रिसीव करना होगा। इसके बाद उन्होंने युवती से बैंक का नाम और खाते की जानकारी पूछी।

तकनीकी माध्यम से खाते से रकम निकाली
स्वाति ने बताया कि उसका खाता झारखंड ग्रामीण बैंक में है, जिसमें उस समय तीन लाख 46 हजार रुपये जमा थे। लगभग 20 मिनट तक मोबाइल पर बातचीत के दौरान अपराधियों ने तकनीकी माध्यम से खाते से रकम निकाल ली।

पहली बार में 49 हजार 999 रुपये, दूसरी बार 40 हजार रुपये और अंतिम बार 10 हजार रुपये की निकासी की गई। इसके बाद अपराधियों ने खाते में 4 हजार 999 रुपये भेजने की बात कहकर एक एप डाउनलोड करने और ओटीपी साझा करने को कहा। साथ ही बैलेंस चेक करने के नाम पर पिन डालने को कहा गया।

इसके बाद खाते को हैक कर लिया गया। खाते से रकम निकलने के बाद स्वाति को ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button