राजस्थानराज्य

सरकारी टीचर की ऐसी सनक: पूर्व मंत्री की कार में मारा मुक्का

जालोर में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की गाड़ी पर एक सरकारी टीचर ने हमला कर दिया। पूर्व मंत्री की गाड़ी ओवरटेक करते समय टीचर की गाड़ी से टच हो गई। इससे आक्रोशित टीचर ने पूर्व मंत्री की गाड़ी के आगे अपनी कार लगा दी। ड्राइवर को पीटने लगा, बीच-बचाव करने आए पूर्व मंत्री मेघवाल की तरफ भी मारपीट करने के लिए दौड़ा। कार का गेट बंद होने के चलते विंडो के कांच पर मुक्के मारे। करीब डेढ़ मिनट बाद आरोपी टीचर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। घटना रविवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र में बागोड़ा रोड पर तानू होटल के पास की है।

अध्यक्ष की रायशुमारी के लिए आए थे मेघवाल

पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल जालोर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की रायशुमारी के लिए आए थे। उनको 12 से 15 अक्तूबर तक जिला और ब्लॉक स्तरीय बैठकों में शिरकत करनी है। पूर्व मंत्री ने पहले दिन जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चर्चा की। आहोर रोड पर स्थित विजय पैराडाइज में उन्होंने शाम को प्रेस वार्ता की।

इस बात से नाराज हो गया टीचर

इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत भी मौजूद थे। इसके बाद रात करीब 8 बजे बागोड़ा रोड स्थित होटल पार्क व्यू के लिए निकले। बागोड़ा रोड पर स्थित तानू होटल के पास पूर्व मंत्री के ड्राइवर ने एक कार को ओवरटेक किया और गाड़ी को आगे निकाला। तभी पूर्व मंत्री की गाड़ी बगल में चल रही सरकारी टीचर राजेंद्र सिंह निवासी मुड़ी गांव की कार से टच हो गई। इससे टीचर आक्रोशित हो गया और काफिले को ओवरटेक करके पूर्व मंत्री की गाड़ी के सामने अपनी कार लगा दी।

गेट पर मुक्के मारते हुए गेट को खोला

पूर्व मंत्री की जानकारी लगते ही भाग गया आरोपी। इसके बाद मंत्री के ड्राइवर साइड वाले गेट पर मुक्के मारते हुए गेट को खोला और ड्राइवर से कहासुनी की। पूर्व मंत्री ने आरोपी युवक के द्वारा ड्राइवर पर हमला करते देखा तो पहले एसपी शैलेंद्र सिंह को फोन करने लगे। बाद में जब युवक को पूर्व मंत्री की गाड़ी होने की जानकारी मिली तो वह मौके से अपनी कार लेकर भाग गया। पूर्व मंत्री ने बताया कि आरोपी युवक शराब के नशे में था।

थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई

इसके बाद पूर्व मंत्री के ड्राइवर ने युवक की कार का वीडियो व नंबर प्लेट का फोटो लेकर पुलिस को भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात को राजेंद्र सिंह को हिरासत में लिया। आरोपी राजेंद्र सिंह जालोर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनगढ़ में टीचर है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अभी तक थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।

केवल साइड को लेकर कहासुनी हुई है

इधर कोतवाली थाना अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि कोई हमला नहीं हुआ, केवल साइड को लेकर कहासुनी हुई है। रात करीब 8 बजे बागोड़ा रोड पर ओवरटेक के दौरान किसी युवक की कार से पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की गाड़ी साइड से टच हुई थी। अरविंद कुमार कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि डेढ़ मिनट में युवक को पूर्व मंत्री होने की जानकारी होने के बाद वह मौके से निकल गया। आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button