सर्दी ने तोड़ा रिकार्ड: सफेद चादर में इस कदर छिपा ताजमहल, पर्यटक नहीं कर सके दीदार

ताजनगरी में मंगलवार की सुबह कोहरे का भारी सितम देखने को मिला। विजिबिलिटी शून्य स्तर तक पहुचने के कारण दुनिया का सातवां अजूबा ‘ताजमहल’ पूरी तरह से ओझल रहा। सुबह 9:30 बजे तक स्थिति यह थी कि मुख्य गुंबद तो दूर, पर्यटकों को ताजमहल का मुख्य प्रवेश द्वार तक नजर नहीं आ रहा था। दूर-दराज से आए सैकड़ों पर्यटक दीदार न होने के कारण बेहद मायूस नजर आए। सफेद संगमरमरी स्मारक घने कोहरे की सफेद चादर में इस कदर लिपटा था कि कुछ मीटर की दूरी से भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
दिल्ली, मुंबई और दक्षिण भारत से आए पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी सैलानियों ने बताया कि उन्होंने महीनों पहले इस यात्रा की प्लानिंग की थी। लेकिन कोहरे ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रॉयल गेट के पास खड़े होकर पर्यटक घंटों इस इंतजार में रहे कि धूप खिले और ताज की एक झलक दिखे, लेकिन धुंध कम नहीं हुई। डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाने का सपना देख रहे युवाओं को बिना यादगार तस्वीरों के ही वापस लौटना पड़ा।
सबसे ठंडा रहा आगरा
सोमवार को आगरा का दिन प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और शहर का अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन आने की संभावना नहीं है। भीषण ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर 12वीं तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों में 8 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।



