मनोरंजन

सस्पेंस की बाप है ये फिल्म, 7 करोड़ की लागत में किया था बमफाड़ कलेक्शन

सस्पेंस और थ्रिलर के दिवानों के लिए फिल्मों को ढूंढना काफी चुनौती भरा काम होता है। कई बार अपने पसंद की फिल्म को पिक करने के लिए कई घंटो की खोजबीन करनी पड़ती है फिर मन मुताबिक शो नहीं मिलता। मगर इस बार हम आपका ये काम आसान करने वाले हैं। हम आपके लिए एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं जिसकी कहानी आपको एक मिनट के लिए पलक झपकाने का मौका नहीं मिलेगा।

आईएमडीबी से मिली पॉजिटिव रिस्पांस

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ने लोगों का दिमाग फिरा दिया है। फिल्म में ऐसा ‘किष्किंधा कांडम’ (Kishkindha Kaandam) देखने को मिलता है कि होश उड़ जाते हैं। फिल्म में एक बंदर के हाथ में बंदूक दिखती है और कहानी पूरी तरह घूम जाती है। 1 आर्मी रिटायर्ड अधिकारी है, एक छोटा बच्चा है और जंगल के बंदर हैं। कहानी इतनी दमदार है कि आईएमडीबी पर 8 की रेटिंग फिल्म को दी गई है।

क्या है फिल्म की कहानी?

केरल के जंगलों की पृष्ठभूमि पर बनी इस थ्रिलर फिल्म की कहानी एक एनजीओ कर्मचारी की शादी से शुरू होती है। शादी के बाद जब नई दुल्हन घर आती है, तो किरदारों की परतें खुलने लगती हैं। कहानी में एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की एंट्री होती है, जो कर्मचारी का पिता है और भूलने की बीमारी से जूझ रहा है। बीमारी के चलते उसकी नौकरी चली जाती है, लेकिन आर्मी बैकग्राउंड की वजह से उसके पास गन लाइसेंस होता है।

जल्द ही बंदूक गायब हो जाती है और जंगल में फायरिंग की आवाजें सुनाई देती हैं। इसके बाद एक तस्वीर सामने आती है जिसमें एक बंदर के हाथ में वही गन होती है। इसी रहस्य के साथ पुलिस जांच शुरू होती है और कहानी में एक हत्या का एंगल भी जुड़ जाता है। फिल्म की कहानी परत दर परत खुलती है और आखिरी दस मिनट में ऐसा ट्विस्ट आता है जो दर्शकों को चौंका देता है।

7 करोड़ में बना था ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड

डायरेक्टर डिंजिथ अय्याथन की थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया है। दमदार कहानी और रोमांच से भरपूर सस्पेंस ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया। आसिफ अली और अपर्णा बालामुरली जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी इस फिल्म ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया।

महज 7 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हुए हर किसी को चौंका दिया। यानी बजट से करीब 10 गुना ज्यादा कमाई कर फिल्म ने खुद को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया है। IMDb के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का कुल कलेक्शन 76.52 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है।

Related Articles

Back to top button