साल 2024 के टॉप सर्च में रहीं भारत की ये 5 जगहें
कोई भी मौसम हो या कोई भी मौका हो, घूमने-फिरने का प्लान बनता ही रहता है। नई जगहों को एक्सप्लोर करना, लोकल फूड्स, मार्केट और नए वातावरण में तनाव से दूर घरवालों और दोस्तों के साथ सुकून के पल बिताना, ट्रैवल करने की सबसे बड़ी खासियत है। इसलिए पूरा साल लोग कहीं न कहीं किसी न किसी बहाने से घूमने जाते ही रहते हैं। दरअसल, रोजमर्रा के तनावपूर्ण जीवन से ब्रेक लेने का यह एक अच्छा तरीका माना जाता है।
कहां घूमना है, किस जगह पर जाना बेस्ट रहेगा और वहां जाकर क्या-क्या कर सकते हैं, इस बारे में जानने के लिए गूगल पर अक्सर लोग ट्रैवल डेस्टिनेशन सर्च करते हैं और इस साल भारत की किन जगहों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है उसकी लिस्ट गूगल ने जारी कर दी है।
दरअसल, हर साल दिसंबर के महीने में गूगल ईयर इन सर्च लिस्ट जारी करता है, जिसमें अलग-अलग चीजों की लिस्ट जारी करता है। इसमें ट्रैवल सेक्शन से भारत में सर्च की गईं टॉप 10 जगहों के बारे में बताया है। इनमें से 5 जगहें भारत की हैं, जिनके बारे में हम यहां बताने वाले हैं।
मनाली
घूमने की जगहों में मनाली तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया। मनाली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि पूरा साल यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है। हिमालय की खूबसूरत घाटियों को देखने के लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है। खूबसूरत नजारों के साथ ही, यहां करने के लिए काफी एक्टिविटीज भी हैं, जिनमें पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर्स एक्टिविटीज भी शामिल हैं।
जयपुर
इस लिस्ट में जयपुर, जिसे पिंक सिटी भी कहा जाता है, को पांचवा स्थान मिला है, यानी भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली जगहों में जयपुर 5वें नंबर पर है। राजस्थान की भव्य संस्कृति और वहां के नजारों को देखने के लिए जयपुर सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। सुंदर महल और ऐताहिसक इमारतों से भरा जयपुर शॉपिंग के लिए भी काफी मशहूर है। हवा महल, बिरला मंदिर और जंतर मंतर जैसी जगहें जयपुर जाकर जरूर देखनी चाहिए।
अयोध्या
अयोध्या इस साल राम मंदिर के उद्घाटन के कारण काफी चर्चा में रहा। इस लिस्ट में अयोध्या का स्थान आठवां था। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बाल स्वरूप को समर्पित यह मंदिर इस साल जनवरी के महीने में अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था, जिसमें देश के हर कोने से शामिल होने लोग आए थे। श्रीराम जन्मभूमि के अलावा, हनुमान गढ़ी मंदिर, सरयू नदी का घाट आदि जैसी कई खूबसूरत और धार्मिक जगहों के दर्शन करने जा सकते हैं। साथ ही, अयोध्या का लोकल खाना टेस्ट करना न भूलें।
कश्मीर
धरती का स्वर्ग कहलाने वाला कश्मीर गूगल की इस लिस्ट में 9वें स्थान पर था। हिमालय की घाटियों में बसा कश्मीर हमेशा से ही टूरिस्ट अट्रैक्शन रहा है। डल लेक, गुलमर्ग, शालीमार्ग जैसी कई जगहें कश्मीर में टूरिस्ट्स के बीच काफी मशहूर हैं। सर्दी के मौसम में बर्फबारी देखने के लिए गुलमर्ग सबसे बेस्ट है। यहां आप डल लेक में शिकारा राइड कर सकते हैं या बर्फ पर स्कींग जैसी कई एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
दक्षिण गोवा
गोवा भारत के सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है। गूगल के टॉप सर्चेज में दक्षिण गोवा को 10वां स्थान मिला है। समुद्र के किनारे बसा गोवा देखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही घूमने के लिए मजेदार भी है। यहां के अलग-अलग बीच पर जाकर आप रिलैक्स हो सकते हैं, गोवा का लोकल खाना और टेस्टी डेजर्ट ट्राई करना तो बिल्कुल न भूलें