उत्तरप्रदेशराज्य

सिपाही भर्ती परीक्षा की समय सारिणी जारी, दो पालियों में होगा एग्जाम

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए समय सारिणी भी घोषित कर दी गई है। यह लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में कराई जाएगी।

67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी लिखित परीक्षा
बता दें कि 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा 2 घंटे की होगी। 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10ः00 से 12ः00 तक दूसरी पाली में 3ः00 से 5ः00 बजे तक परीक्षा होगी। यह लिखित परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी। सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में सेंटर बनाए गए है। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से बोर्ड की वेबसाइट देखते रहने को कहा है।

CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर
परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखी जाएगी और पकड़े जाने पर सख्त सजा दी जाएगी। इससे पहले भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना के लिए नंबर और ईमेल जारी किया गया है। इस नंबर और ईमेल पर गड़बड़ी की सूचना दी जा सकती है। मोबाइल नंबर 94544 57951 के व्हाट्सएप कर गड़बड़ी की सूचना दी जा सकती है। वहीं, Satarkta.policeboard@gmail.com मेल भी जारी की गई है। इस पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता का नाम और पहचान गुप्त रखी जाएगी।

फरवरी महीने में हुई थी लिखित परीक्षा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को राज्य में आयोजित की गई थी। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद आदेश देकर परीक्षा को रद्द किया और आश्वासन दिया था कि 6 महीने के भीतर दोबारा से इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button