कारोबार
सिर्फ 4 दिन में 73% तक रिटर्न देने वाले 5 शेयर

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद रिलायबल डेटा सर्विसेज शक्ति प्रेस टाइटन बायोटेक गोरानी इंडस्ट्रीज और फिल्ट्रॉन इंजीनियर्स जैसे कुछ शेयरों (Top Stocks of Last Week) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। रिलायबल डेटा सर्विसेज ने 73% तक का रिटर्न दिया जबकि अन्य ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इन शेयरों ने कम समय में निवेशकों को काफी मुनाफा पहुंचाया। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है।
रिलायबल डेटा सर्विसेज का शेयर पिछले हफ्ते 94.36 रु से बढ़कर 163.43 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 73.20 फीसदी रिटर्न मिला। बता दें कि शुक्रवार को इसका शेयर 14.85 रु या 10 फीसदी की तेजी के साथ 163.43 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 153.83 करोड़ रु है।