मनोरंजन

सिर पर बाल नहीं? प्रभास की ऐसी तस्वीर देख चौंके लोग, जानिए क्या है वायरल फोटो की सच्चाई

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रभास (Prabhas) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक वायरल फोटो के चलते चर्चा में आ गए हैं। बाहुबली और सालार जैसी फिल्मों से बड़े पर्दे पर आग लगाने वाले प्रभास की एक फोटो इतनी वायरल हुई कि उस पर मिलियन में व्यूज आए हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रभास की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे देख उनके चाहने वाले हैरान रह गए हैं। तस्वीर में प्रभास बिना कैप के दिखाई दे रहे हैं और उनके सिर में कम बाल दिख रहे हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद से ही लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या उनके सिर में वाकई बाल नहीं हैं? क्या वह विग का इस्तेमाल करते हैं?

प्रभास के सिर में नहीं बाल?
हुआ यूं कि बीते दिन एक्स हैंडल पर प्रभास की कुछ तस्वीरें सामने आईं। एक फोटो में वह बिना बाल के नजर आए। एक और तस्वीर में वह किसी पार्टी में ड्रिंक करते हुए दिखाई दिए और उनके बाल नहीं थे। फोटो के कैप्शन में लिखा गया, “प्रभास बिना विग।” कई लोग अभिनेता की इस हालत को देखकर चिंता में आ गए और उनकी हेल्थ को लेकर परेशान हो रहे हैं। कई लोगों ने पूछा कि क्या वह वाकई विग लगाते थे।

प्रभास की टीम ने बताया सच
बाहुबली एक्टर की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो वास्तव में AI जेनरेटेड फोटो है। एक्टर की टीम की तरफ से इसकी सच्चाई बताई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की टीम ने कहा कि फोटो रियल नहीं है और उनके बाल्ड होने की खबरें भी झूठी हैं। लोग कन्फ्यूजन फैलाने के लिए तस्वीरें वायरल कर रहे हैं। हालांकि, प्रभास ने अभी तक खुद आकर इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

प्रभास की अपकमिंग फिल्में
प्रभास कल्कि 2898 एडी के बाद से ही बड़े पर्दे से दूर हैं और जल्द ही धमाकेदार वापसी करेंगे। वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) शूटिंग कर रहे हैं। यह इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वह फौजी, स्पिरिट, कल्कि 2 और सालार 2 में दिखाई देंगे।

Related Articles

Back to top button