उत्तराखंडराज्य

सीएम धामी की सुरक्षा में चूक…प्रकरण में वन विभाग ने बैठाई जांच

उत्तराखंड: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। सीएम को जिस जिप्सी वाहन से सैर कराई गई, उसकी फिटनेस पांच साल पहले ही खत्म हो चुकी थी। मामला खुलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया।

कार्बेट टाइगर रिजर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भ्र्रमण के दौरान सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है। सीएम को जिस जिप्सी से भ्रमण कराया गया था, उसकी फिटनेस पांच साल पहले समाप्त हो गई थी। इस मामले में सीएम धामी का कहना है कि प्रकरण में वन विभाग ने जांच बैठाई है। इसमें कोई पायी जाती है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

वही, मामला सामने आने के बाद वन महकमा अलर्ट हुआ है। अब वन विभाग के जो भी वाहन हैं, उनकी फिटनेस आदि को चेक कराने का फैसला किया गया है। प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा का कहना है कि संबंधित मामले में प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव जांच कर रहे हैं, इसके अलावा विभाग के पास जो भी वाहन हैं, सुरक्षा की दृष्टि से उनकी जांच कराने को कहा गया है। अगर कहीं कमी होगी, तो उसको सुधारा जाएगा।

Related Articles

Back to top button