राजस्थानराज्य

सीएम भजनलाल की ओर से आज पेश की जाएगी ख्वाजा के दरगाह में चादर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से ख्वाजा के दरगाह में आज चादर पेश की जाएगी। मंगलवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती सहित कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय से चादर लेकर रवाना हुए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से अजमेर ख्वाजा साहब के उर्स के मुबारक मौके पर आज चादर पेश की जाएगी। मजार शरीफ पर मुख्यमंत्री की ओर से दी गई चादर पेश करेंगे। अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती और अन्य कार्यकर्ताओं को सोमवार मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजनलाल ने चादर सौंपी। इसके बाद आज इस चादर को पार्टी मुख्यालय से रवाना किया गया। चादर पेश करने के बाद बुलंद दरवाजे से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का संदेश पढ़ा जाएगा।

अमन चैन का संदेश
अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से प्रदेश और देश में अमन चैन कायम हो। इस भावना के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश की जाएगी। चादर पेश करने के बाद सीएम भजनलाल की ओर से दिए गए संदेश को भी पढ़ा जाएगा। यह चादर अमन चैन का संदेश लेकर जा रही है।

अजमेर दरगाह के नीचे मंदिर होने को लेकर चल रहे विवाद के सवाल पर हमीद खान ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा की दरगाह पर चादर पेश की जा चुकी है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से चादर पेश की जा रही है, तो यह संदेश है उन लोगों के लिए जो देश में अमन चैन की भावना को प्रभावित करना चाह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button