सीएम योगी आज अलीगढ़ दौरे पर , जनप्रतिनिधियों संग करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अलीगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। वह 2.30 घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान वह कलेक्ट्रेट में मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक करेंगे, जिसमें विकास कार्यों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री सुबह 11:05 बजे आगरा के खेरिया हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर के जरिये अलीगढ़ के एएमयू क्रिकेट मैदान पहुंचेंगे। 1.30 बजे छेरत में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यहीं से कोटद्वार (उत्तराखंड) के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। सुबह 11.15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री अलीगढ़ मंडल के चारों जिलों अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक 12.15 तक चलेगी। यहां सरकारी योजनाओं की समीक्षा, एसआईआर की प्रगति, जिला पंचायत चुनाव के संबंध में चर्चा के साथ अधिकारियों की कार्यशैली पर जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जाएगा। बैठक में किसी भी सरकारी अधिकारी को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन देर रात तक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा रहा। एएमयू के क्रिकेट मैदान से लेकर कलेक्ट्रेट तक के मार्ग को दुरुस्त किया गया है। नुमाइश मैदान से लेकर एएमयू क्रिकेट मैदान तक डिवाइडरों पर पेंट किया गया और सड़कों की विशेष साफ-सफाई की गई। प्रशासन ने नुमाइश मैदान में भी विशेष सफाई अभियान चलाया, ताकि हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री को कोई गंदगी या कूड़ा न दिखाई दे।
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य और परिवहन विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों को चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। – संजीव रंजन, डीएम
ये मंत्री भी आ रहे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह सड़क मार्ग से अलीगढ़ आ रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह भी अलीगढ़ आ रहे हैं।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 800 पुलिसकर्मी किए तैनात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वीवीआईपी 7 दिसंबर को अलीगढ़ शहर में आ रहे हैं। इसके मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। उनके पूरे कार्यक्रम में करीब 800 पुलिसकर्मी सुरक्षा व यातायात व्यवस्था में लगाए गए हैं। बाहर से भी अधिकारी बुलाए गए हैं। साथ में रविवार सुबह सात बजे से आयोजन समापन तक यातायात डायवर्ट रहेगा। इसे लेकर शाम को डीएम संजीव रंजन व एसएसपी नीरज जादौन ने पुलिस बल को ब्रीफ मीटिंग में जरूरी निर्देश दिए। एसएसपी नीरज जादौन के अनुसार यातायात व्यवस्था पर भी पूरा जोर रखा गया है। कहीं किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके भी इंतजाम किए जा रहे हैं। ब्रीफ मीटिंग में जिले के सभी अधिकारियों के साथ-साथ अपने जिले से सुरक्षा में लगी फोर्स व बाहर के जिलों से आए अधिकारी भी शामिल रहे।
ये भी इंतजाम
12 डीएसपी पूरे आयोजन में लगाए गए
3 एएसपी भी अलग अलग लगाए गए
1 कंपनी पीएसी, 1 कंपनी आरएएफ भी
20 एसओ-इंस्पेक्टर भी लगाए गए
12 स्थानों पर बैरियर व्यवस्था, चार क्रेन भी
मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे सपाई
समाजवादी युवजन सभा, यूथ बिग्रेड व छात्रसभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध करेंगे। ये नेता छात्र संघ की बहाली और कोडीन युक्त सिरप निर्माताओं के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद ने बताया कि प्रदेश में कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री जारी है। इसके दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव इमरान पठान व छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष मोहसिन मेवाती ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अलीगढ़ आने से पहले छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं करते, तो छात्र सभा विरोध दर्ज कराएगी। मौके पर महिला सभा महानगर अध्यक्ष आरती सिंह, तरुण वाल्मीकि,ज़ुबैर गाजी, इरफान खान, फैजान, सरदार प्रभात सिंह, स्कंद राय, आबिद मलिक, सोनू वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
बाह्य डायवर्जन
खैर/टप्पल की ओर से अलीगढ़ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन वाहन खैर से गोंडा की ओर डायवर्ट।
मथुरा की ओर से आने वाले वाहन इगलास गोंडा तिराहा से डायवर्ट।
आगरा की ओर से आने वाले वाहन वन चेतना केंद्र से डायवर्ट।
कानपुर की ओर से आने वाले वाहन बोनेर तिराहा से डायवर्ट। अतरौली की ओर से आने वाले वाहन अतरौली से ही डायवर्ट। डिबाई की ओर से आने वाले वाहन मोड़ छतारी व सुमेरा झाल से डायवर्ट। दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन गभाना से डायवर्ट। इस डायवर्जन में आयोजन में शामिल होने वाले वाहनों को छूट रहेगी।
रोडवेज, महानगर बस सेवा व निजी बसों का संचालन दिल्ली की ओर से भांकरी कट से शहर में प्रतिबंधित। खैर/टप्पल की ओर से तरफ से खेरेश्वर चौराहे से प्रतिबंधित। आगरा की ओर से बसें आगरा चेंजर से प्रतिबंधित। मथुरा रूट की बसें मथुरा चेंजर से प्रतिबंधित। कानपुर रूट की बसें बोनेर तिराहे से प्रतिबंधित। रामघाट रूट की बसें क्वार्सी चौराहे से प्रतिबंधित। जवां रूट की बसें छतारी मोड़ व सुमेरा झाल से प्रतिबंधित।
आंतरिक डायवर्जन
एएमयू व कलेक्ट्रेट में वीवीआईपी मूवमेंट के समय तस्वीर महल, एएमयू सर्किल, शमशाद चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित।
छेरत पर वीवीआईपी मूवमेंट के समय सीडीएफ से जनता इंटर कॉलेज के बीच सभी वाहन प्रतिबंधित।
पुलिस चौकी सीडीएफ के पास बने बैरियर बी-3 से लेकर छेरत पुलिस लाइन कट तिराहे पर बने बैरियर बी-9 के मध्य तक दोनों ओर नो- ट्रैफिक जोन।
आने वालों के लिए पार्किंग
बसों की पार्किंग चंदौखा मोड़ के सामने खाली मैदान।
वीवीआईपी वाहन पार्किंग आयोजन स्थल के पास।
सामान्य वाहन पार्किंग जनता इंटर कॉलेज के पास।
कासिमपुर मोड़ व अलीगढ़ कॉलेज के गेट के सामने पार्किंग।




