राज्यहरियाणा

सीएम सैनी ने यूथ मैराथन को दिखाई हरी झंडी: बोले- पीएम मोदी का विजन भारत को विकसित बनाना

सिरसा में में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह मैराथन एक साधारण आयोजन नहीं, बल्कि ‘हरियाणा उदय’ कार्यक्रम के तहत एक नए हरियाणा के निर्माण की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि यह सुबह युवाओं को नशे के अंधकार से निकालकर खेलों के प्रकाश की ओर ले जाने की है।

डबवाली में रविवार सुबह 6 बजे नई अनाजमंडी में नशे के खिलाफ जन जागरूकता के लिए यूथ मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन को रवाना किया। इस आयोजन में 65,400 से अधिक युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। मैराथन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें लोकप्रिय कलाकार एमडी देसी रॉक स्टार ने अपनी प्रस्तुति दी। केएल थिएटर की टीम ने ‘नशा एक अभिशाप’ नामक लघु नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को दर्शाया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई।

संबोधन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह मैराथन एक साधारण आयोजन नहीं, बल्कि ‘हरियाणा उदय’ कार्यक्रम के तहत एक नए हरियाणा के निर्माण की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि यह सुबह युवाओं को नशे के अंधकार से निकालकर खेलों के प्रकाश की ओर ले जाने की है। ‘हरियाणा उदय’ के तहत अब तक 2,483 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 16,50,000 लोग शामिल हो चुके हैं। यह हरियाणा का सबसे बड़ा आउटरीच कार्यक्रम बन गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वस्थ समाज ही देश और प्रदेश के विकास को गति दे सकता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में 162 नशा मुक्ति केंद्र संचालित हैं, जिनमें 13 अस्पतालों में विशेष केंद्र शामिल हैं। अब तक 3,350 गांव और 876 वार्डों को नशा मुक्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन भारत को विकसित बनाना है, और यह तभी संभव है जब हमारे युवा नशे से मुक्त हों और भारत माता के प्रति प्रेम से भरे हों। उन्होंने समाज से अपील की कि नशे की लत में फंसे लोगों से दूरी न बनाएं, बल्कि उन्हें सही रास्ते पर लाने का प्रयास करें। माता-पिता को अपने बच्चों के साथ समय बिताने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने की सलाह दी।

Related Articles

Back to top button