खेल

सीएसके ने अमेरिका में होने वाली MLC लीग के लिए अपनी टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी को कप्तान किया नियुक्त

IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने अमेरिका में होने वाली MLC (मेजर लीग क्रिकेट) लीग के लिए अपनी टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी को कप्तान नियुक्त किया है। इसकी जानकारी उन्होंने शुक्रवार को दी। फाफ डुप्लेसी साल 2011 से 2021 तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। 2022 में जब उन्हें सीएसके ने रिलीज किया तो आरसीबी ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर कप्तान बनाया। मगर अब एक बार फिर फैंस को डुप्लेसी पीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे।

फाफ डुप्लेसी ने सीएसके के लिए खेले 100 मैचों में 2935 रन बनाए थे। वहीं उनकी मौजूदा फॉर्म की बात करें तो, हाल ही में संपन्न हुए आईपीेल 2023 में उनके बल्ले से 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 730 रन निकले थे। डुप्लेसी ने कोहली और मैक्सवेल के साथ काफी रन बनाए, मगर वह टीम को नॉक आउट स्टेज तक ले जाने में कामयाब नहीं रहे।

सुपर किंग्स ने इस लीग में डुप्लेसी के अलावा डेवन कॉनवे, मिचेल सैंटनर, डेनियल सैम्स, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रस्टी थेरॉन, केल्विन सैवेज, लाहिरू मिलंथा, मिलिंद कुमार, सामी असलम, कैमरून स्टीवेन्सन, कोडी चेट्टी, जिया शहजाद और सैतेजा मुक्कमल्ला को खरीदा है। अंबाति रायुडू ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास लिया है जिसके बाद वह इस लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे।

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाली पहली फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग है। इस लीग का आगाज 13 जुलाई 2023 को होगा, पहला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 जुलाई 2023 को होना है।

इस लीग में टेक्सास सुपर किंग्स समेत लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स, एमआई न्यूयॉर्क, वाशिंगटन फ्रीडम, सिएटल ओरकास जैसी 6 टीम हिस्सा ले रही है।

Related Articles

Back to top button