सीने में दो गोलियां मारकर युवक की हत्या, जंगल में पड़ा मिला शव

गांव अगवानपुर में दो गोलियां मारकर युवक की हत्या कर दी गई। गांव के बाहर जंगल में शव पड़ा मिला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शव के पास तड़के तीन युवक देखे गए थे।
थाना परीक्षितगढ़ के गांव अगवानपुर निवासी राहुल (28) पुत्र टेकचंद शनिवार रात 8 बजे अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने तलाश करने के बाद रविवार तड़के सुबह तीन बजे चितमान चौकी पर गुमशुदगी की तहरीर दी। रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे राहुल का गोली लगा शव खुटी अगवानपुर संपर्क मार्ग पर पड़ा मिला।
इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय कुमार राय शव को मोर्चरी भेजने लगे। ग्रामीणों ने मुआवजे और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव नहीं उठने दिया। एसपी देहात अभिजीत कुमार के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।
वहीं एसपी देहात ने बताया कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। क्राइम ब्रांच, एसओजी और थाना पुलिस जांच में लगाई है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ चल रही है।
गांव वालों ने देखे थे तीन युवक
ग्रामीणों ने बताया कि अगवानपुर खूंटी मार्ग पर आरिफ की ट्यूबवेल से एक कारतूस, 50 मीटर दूर से दूसरा व कूछ दूरी पर तीसरा व चौथा खोखा शव के पास से बरामद किया। ईख बांध रहे मजदूरों ने बताया कि अल सुबह एक बाइक पर सवार तीन युवक देखे थे। परिजनों ने बताया कि राहुल दूसर चप्पल पहनकर घर से निकला था और शव के पास दूसरी चप्पल मिली है।
इकलौता बेटा था राहुल
राहुल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। वह मजदूरी करता था। उसकी पत्नी अंजलि, पांच साल का बेटा वंश, चार साल का लकी और तीन साल का लव है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
				
					


