सीपीएल में गरजा निकलोस पूरन का बल्ला, 16 गेंदों पर ही बना डाले 82 रन
निकोलस पूरन टी20 के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह दिन ब दिन गेंदबाजों में अपना खौफ फैलाते जा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होंने कोहराम मचाया था और अब कैरिबियन प्रीमियर लीग में भी उनका बल्ला जमकर चमका है। ऐसा चमका है कि गेंदबाज कांप उठे। तूफानी पारी खेलने के बाद भी पूरन दो काम करने से चूक गए।
सीपीएल में शनिवार रात को त्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना सेंट किट एंड नेविस से था। पूरन, कायरन पोलार्ड की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने इस मैच में तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
कर दी छक्कों की बरसात
नाइट राइडर्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी की। जेसन रॉय और सुनील नरेन की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए चार ओवरों में 44 रन जोड़े जिसमें से 38 रन अकेले नरेन के थे। नरेन यहां आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 19 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे। कुछ देर बाद जेसन भी छह रन बनाकर आउट हो गए।
फिर उतरे पूरन और मैदान पर आ गया तूफान। उन्होंने आते ही तेजी से रन बनाए। गेंदबाजों के लिए पूरन शामत लेकर आए। पूरन ने 43 गेंदों पर सात चौके और नौ छक्कों की मदद से 97 रनों की पारी खेली। यानी अगर उनके चौके-छक्कों से बटोरे रनों की गिनती की जाए तो पूरन ने 16 गेंदों पर 82 रन तो ऐसे ही बना दिए। बाकी 15 रन उन्होंने दौड़कर बनाए। पूरन अपना शतक पूरा नहीं कर सके। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर एनरिक नॉर्खिया ने उन्हें आउट किया।
कार्टी ने भी किया कमाल
पूरन अकेले नहीं लड़ रहे थे। उनके साथ थे केसी कार्टी। कार्टी ने भी अपना तूफानी अंदाज दिखाया। कार्टी ने 35 गेंदों का सामना कर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बना दिए। पूरन और कार्टी के बीच 59 गेंदों पर 122 रनों की साझेदारी हुई जिससे नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 250 रन बनाने में सफल रही।
ये सीपीएल में तीसरा सबसे बड़ा टोटल है। सीपीएल में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड भी नाइट राइडर्स के नाम है। इस टीम ने 13 सितंबर को जमैका के खिलाफ दो विकेट खोकर 267 रन बनाए थे।
सेंट किट्स फेल
इस विशाल स्कोर के सामने सेंट किट्स की टीम बुरी तरह से फेल हो गई। पूरे 20 ओवर खेलने के बाद ये टीम आठ विकेट खोकर 206 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से मिकली लुइस ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए।