मध्यप्रदेशराज्य

 सीहोर वेयरहाउस में खड़े ट्रक में भीषण आग

फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और अन्य ट्रक तथा वेयरहाउस को सुरक्षित बचा लिया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।

सीहोर शहर के जमुनिया रोड स्थित साइलो वेयर हाउस पर खड़े एक खाली ट्रक में गुरुवार-शुक्रवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना करीब रात 12:45 बजे की है। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। आगजनी का यह मंजर आसपास के लोगों के लिए दहशत का कारण बन गया।

आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड चालक आरिफ खान और फायरमैन अतीक खान ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। उनकी तत्परता से आसपास खड़े अन्य ट्रक और वेयरहाउस सुरक्षित बच गए, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने मोबाइल से बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आग की लपटें रात के अंधेरे में आसमान तक उठ रही थीं और फायर ब्रिगेड की टीम उसे काबू करने में लगी हुई थी।

बड़ा खतरा टला
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वेयरहाउस परिसर में अन्य ट्रक भी खड़े हुए थे। अगर आग उन तक पहुंच जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन समय रहते दमकलकर्मियों के पहुंचने और सक्रियता से आग को काबू में कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में आगजनी का कारण ट्रक की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं की है। जांच जारी है और विशेषज्ञ टीम भी घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है।

पुलिस कर रही है जांच
घटना के समय ट्रक में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रक किसका है और उसे वहां क्यों खड़ा किया गया था। मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button