सुप्रिया सुले का सीएम फडणवीस को पत्र, कहा- पहलगाम के मृतकों के परिजनों को दें नागरिक शौर्य पुरस्कार!

सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि कायरतापूर्ण हमले की निंदा करने में राष्ट्र एकजुट है। इस भयावह घटना के दौरान परिवारों द्वारा दिखाई गई बहादुरी वास्तव में सराहनीय है। इन परिवारों को उनके जज्बे के सम्मान के तौर पर नागरिक शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए।
पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के छह लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने पहलगाम हमले के मृतकों के परिजनों को नागरिक शौर्य पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि कायरतापूर्ण हमले की निंदा करने में राष्ट्र एकजुट है। इस भयावह घटना के दौरान परिवारों द्वारा दिखाई गई बहादुरी वास्तव में सराहनीय है। अपने प्रियजनों को बेरहमी से मारे जाने के बावजूद उन्होंने असाधारण साहस का परिचय दिया।
उन्होंने कहा कि इन परिवारों को उनके जज्बे के सम्मान के तौर पर नागरिक शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। प्रत्येक शोक संतप्त परिवार के एक सदस्य को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।
सुप्रिया सुले ने संतोष जगदाले की बेटी असावरी को लेकर कहा कि असावरी उच्च शिक्षित है और उसे सरकारी पद पर उचित रूप से समायोजित किया जा सकता है। ऐसा कदम महाराष्ट्र सरकार की दुख की घड़ी में अपने नागरिकों के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि इन बहादुर परिवारों को अकेला न छोड़ा जाए।
एनसीपी (एसपी) नेता ने उम्मीद जताई कि देवेंद्र फडणवीस सरकार इस अनुरोध पर सकारात्मक रूप से काम करेगी और जल्द ही निर्णय की घोषणा करेगी। पहलगाम हमले ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ सख्त उपायों की आवश्यकता बताई है।
महाराष्ट्र के इन लोगों की हुई मौत
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले महाराष्ट्र के छह लोगों की मौत हो गई। इनमें डोंबिवली से अतुल श्रीकांत मोने, हेमंत सुहास जोशी और संजय लक्ष्मण लेले, पुणे से कौस्तुभ गणबोटे और संतोष जगदाले और नवी मुंबई के पनवेल से दिलीप देसले शामिल हैं।