टेक्नोलॉजी

सैमसंग यूजर्स के लिए खुशखबरी! One UI 7 बीटा की रिलीज डेट आई सामने

सैमसंग आने वाले दिनों में एंड्रॉइड 15 बेस्ड One UI 7 अपडेट का बीटा वर्जन रिलीज कर सकता है। इस अपडेट के नवंबर के मध्य में आने की उम्मीद है। जबकि फाइनल वर्जन के लिए फिलहाल यूजर्स को इंतजार करना होगा। अपडेट का स्टेबल वर्जन अगले साल रिलीज होगा। अपडेट में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगे।

सैमसंग एंड्रॉइड 15 बेस्ड One UI 7 अपडेट को रोलआउट करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी अपकमिंग सॉफ्टवेयर को कई खास फीचर्स के साथ लेकर आ रही है। सैमसंग ने खुलासा किया है कि पहले इसके बीटा वर्जन रिलीज किए जाएंगे और फिर फाइनल वर्जन रोलआउट होगा। One UI 7 का पहला बीटा वर्जन कंपनी आने वाले कुछ दिनों में जारी कर सकती है, लेकिन, फाइनल वर्जन के लिए फिलहाल टाइमलाइन कन्फर्म नहीं है।
बीटा वर्जन में यूजर्स को फाइनल अपडेट आने से पहले ही नए फीचर्स का मजा मिलने लग जाएगा। सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए बीटा वर्जन कब रिलीज हो सकता है और इसमें क्या फीचर्स हो सकते हैं। आइए जानते हैं।

कब रिलीज होगा अपडेट?

सैमसंग ने नवंबर के मध्य तक टेस्टर्स के लिए वन यूआई 7 बीटा रोल आउट करने की बात कही है। वहीं, अब इस पर एक टिपिस्टर ने कहा कि सैमसंग को वन यूआई 7 बीटा अपडेट रोलआउट करने से पहले आधा महीना और लगेगा, जो एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड है। सैमसंग के वन यूआई 7 बीटा में इस साल काफी देरी हुई है।

सबसे पहले किस फोन को मिलेगा
पहले इसके अगस्त में आने की उम्मीद थी, लेकिन कंपनी ने पिछले महीने खुलासा किया कि वह साल के अंत तक बीटा संस्करण को रोल आउट कर देगी, जबकि स्टेबल रिलीज अगले साल होगा संभवतः कथित गैलेक्सी एस25 सीरीज के साथ। सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज वन UI 7 का अपडेट पाने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है।

सैमसंग वन UI 7 के फीचर (एक्सपेक्टेड)
वन UI के पिछले वर्जन के विपरीत सैमसंग ने ‘सैमसंग डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस’ में अपने एंड्रॉइड 15 बेस्ड वन UI 7 अपडेट में आने वाले फीचर के बारे में जानकारी नहीं दी। लेकिन इसके आने से पहले फीचर्स की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है।

सैमसंग का वन UI 7 अपडेट डायलर, मैसेज, गैलरी, कैलकुलेटर और क्लॉक ऐप सहित कई सिस्टम ऐप आइकन के लिए एक नए कलर्स लाएगा। इस बीच नोटिफिकेशन हैंडलिंग में भी सुधार होने की उम्मीद है।

वन UI 7 अपडेट में आने वाले अन्य फीचर में गैलरी ऐप के लिए नए AI फीचर शामिल हैं, जो यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके अपनी पोर्ट्रेट इमेज को “रीस्टाइल” करने की अनुमति देंगे। साथ ही अपडेट में स्केच टू इमेज फीचर भी शामिल किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स को इस साल की शुरुआत में Google I/O में दिखाए गए Google के होमवर्क हेल्प फीचर के लिए सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button