सैयारा से पहले 2025 में बॉक्स ऑफिस पर रही इन 6 फिल्मों की हुकूमत, बदला पूरा गणित

एक बार फिर से बॉलीवुड के साथ-साथ फैंस भी रोमांस में पूरी तरह से डूब चुके हैं। लंबे समय बाद बॉलीवुड की किसी रोमांटिक फिल्म ने लोगों पर इतना गहरा असर छोड़ा है कि थिएटर से निकलने के बाद ऑडियंस भी ये सोच रही है की कमी निकाले तो कहां से। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं।
हम मोहित सूरी के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ की बात कर रहे हैं, जिसने इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है। डेब्यू स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने आते ही 21 करोड़ की दमदार ओपनिंग ली थी और महज पहले वीकेंड पर मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। मूवी की ये कमाई देखकर फैंस भी पूरी तरह से हैरान हैं। वैसे 2025 की ‘सैयारा’ अकेली ऐसी फिल्म नहीं है, जिसने बॉक्स के सिंहासन को छीना है। इससे पहले इन 6 फिल्मों की कमाई ने भी सबको हैरान किया है।
छावा
इस साल आप किसी भी फिल्म को भुला सकते हैं, लेकिन छावा को भुलाना नामुमकिन है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे अब तक हिंदी तो दूर साउथ की मूवीज भी नहीं तोड़ सकी हैं। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ऐतिहासिक फिल्म ने इंडिया में कुल ₹601.3 करोड़ का बिजनेस किया था। विक्की कौशल जैसे अंडरेटेड स्टार की फिल्म ऐसा कमाल करेगी, ये उम्मीद शायद किसी को नहीं थी। वर्ल्डवाइड मूवी ने 807.91 करोड़ कमाए थे।
हाउसफुल 5
इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अक्षय कुमार की है। खिलाड़ी कुमार इस साल अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर फिल्म लाए। हालांकि, उनकी हाउसफुल 5 को फैंस भी रिजेक्ट न कर पाए और थिएटर में मूवी एक महीने से ज्यादा चली। फिल्म ने इंडिया में 183.38 और ग्लोबली 288.67 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
रेड 2
फ्रेंचाइजी बनाने और उसके पर्दे पर अच्छी कमाई की गारंटी लेने में अजय देवगन का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता। उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2 से पहले रेड 2 भी 7 साल बाद पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी लोगों को थिएटर तक खींचकर लाने में सफल रही। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 173.44 इंडिया में और 237.46 वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया।
सितारे जमीन पर
2022 में लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप के बाद आमिर खान ने तीन साल बाद पर्दे पर दमदार वापसी की थी। 20 जून को उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज हुई थी, जो स्पेशल एबल बच्चों को लेकर बनाई गई थी। 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिट हुआ। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 263 करोड़ और इंडिया में 165.57 करोड़ का बिजेनस किया।
सिकंदर
सलमान खान की फिल्म भले ही कहानी के मामले में मात खा जाए, लेकिन कमाई के मामले में ‘सिकंदर’ बाजी मार ही जाते हैं। फ्लॉप होने के बावजूद भी ईद पर रिलीज ए आर मुरुगादास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ ने इंडिया में 110 करोड़ और वर्ल्डवाइड 184.89 करोड़ का बिजनेस कर लिया था।
स्काई फोर्स
इस साल सिर्फ फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले अहान पांडे ने ही डेब्यू नहीं किया, बल्कि बिजनेसमैन के बेटे और तारा सुतारिया के करंट ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने भी अक्षय कुमार के साथ स्काई फोर्स से डेब्यू किया था।
जनवरी में रिलीज इस फिल्म ने इंडिया में 113.62 करोड़ की कमाई से सबको हैरान किया था। वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन 150.01 करोड़ तक का हुआ था।