राज्यहरियाणा

सोनीपत: खरखौदा में फैक्टरी में लगी भीषण आग

सैदपुर रोड स्थित कृष्णा पॉलिमर्स में देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। वहां कार्यरत कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन आग धधकती चली गई। जिसके बाद दमकल कर्मियों को सूचना दी गई।

सोनीपत के खरखौदा खंड में सैदपुर रोड स्थित कृष्णा पॉलिमर्स में देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। आग की भीषणता को देखते हुए जिले के अलग-अलग स्थानों से नौ गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। दमकल कर्मियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सैदपुर रोड स्थित कृष्णा पॉलिमर्स में देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। वहां कार्यरत कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन आग धधकती चली गई। जिसके बाद दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। आग की भयावहता को देखते हुए सोनीपत, बड़ी औद्योगिक क्षेत्र, राई व कुंडली से दमकल विभाग की नौ गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। दमकल कर्मी रात भर कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास करते रहे। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। फैक्टरी में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है।

फैक्टरी में बनता है सूखा पेंट
कर्मियों ने बताया कि फैक्टरी में पाउडर कोटिंग का कच्चा मटेरियल यानी सूखा पेंट बनता है। जिसमें केमिकल का भी प्रयोग होता है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में वीरवार रात करीब 11.30 बजे आग लगी थी। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई थी। हालांकि वहां कार्यरत कर्मियों ने दमकल कर्मियों के आने से पहले ही काबू पाया लिया था, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी को बीच रास्ते से ही वापस भेज दिया। देर रात करीब डेढ़ बजे फिर आग धधक उठी और केमिकल होने के कारण तेजी से बढ़ती चली गई।

Related Articles

Back to top button