शिविर में नगर निगम के क्षेत्रीय कर अधिकारी राजेंद्र चुघ व लेखा अधिकारी सुनील हुड्डा ने अन्य कर्मचारियों के साथ वार्ड 16 से 20 तक के पेंशनधारकों के रिकॉर्ड व दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
सोनीपत में रेलवे रोड स्थित नगर निगम कार्यालय में पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच के लिए लगाए गए शिविर में शुक्रवार काे सुबह से ही लंबी लाइन लग गई। शिविर के आखिरी दिन के चलते पेंशनधारक सुबह 5 बजे से ही लाइनों में आकर खड़े हो गए। कई पेंशनधारकों ने आरोप लगाया कि टोकन प्रक्रिया के चलते तीन दिन से उनका नंबर नहीं आया है। वह रोजाना सुबह शिविर में आकर शाम को बिना दस्तावेजों की जांच के वापस लौट रहे हैं।
विधायक निखिल मदान पेंशनधारकों की समस्या को देखते हुए नगर निगम कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने कहा कि पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच हाईकोर्ट के आदेशानुसार की जांच रही है। हाईकोर्ट से जल्द अपील की जाएगी कि पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच के लिए समय सीमा को बढ़ाया जाए। वार्ड में ही शिविर लगवाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा नगर निगम कार्यालय में भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच हो चुकी है, उस रिपोर्ट को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा पेंशनधारकों की ज्यादा संख्या को देखते हुए 10 दिन तक दस्तावेजों की जांच के लिए शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि किसी पेंशनधारक की पेंशन को नहीं काटा जा रहा है। कुछ लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। अब तक शहर में किसी 0.5 तक भी पेंशनधारकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी नहीं मिली है। सभी के दस्तावेज पूरे हैं।
शिविर में नगर निगम के क्षेत्रीय कर अधिकारी राजेंद्र चुघ व लेखा अधिकारी सुनील हुड्डा ने अन्य कर्मचारियों के साथ वार्ड 16 से 20 तक के पेंशनधारकों के रिकॉर्ड व दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। वहीं शिविर में पहुंचे कई पेंशनधारकों ने तीन दिन से उन्हें टोकन नहीं मिलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चह तीन दिन से शिविर में आकर शाम को वापस लौट रहे हैं, लेकिन उनका नंबर नहीं आ रहा है। शिविर में भीड़ ज्यादा होने से अधिकारी भी बेबस नजर आ रहे है।