कारोबार

सोने की कीमतों में उछाल जारी, चांदी हुई सस्ती

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे सोने के दाम अब रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार (23 अक्टूबर) को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price) 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 78,715 रुपए जबकि चांदी (Silver Price) 0.31 फीसदी गिरकर 99,666 रुपए पर कारोबार कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तेज शुरुआत के बाद नरम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव में सुस्ती देखी जाने लगी। Comex पर सोना 2,762.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,759.80 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 6.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,753.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 35.05 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 35.04 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.25 डॉलर की गिरावट के साथ 34.79 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

चांदी एक लाख रुपए के पार
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 350 रुपए की तेजी के साथ 81,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 1,500 रुपए के उछाल के साथ एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम के भाव को पार कर गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। चांदी की कीमतों में लगातार पांचवे दिन बढ़त जारी रही और यह 1,500 रुपए के उछाल के साथ 1.01 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी की कीमत 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं।

धनतेरस पर सोने की मांग में कमी का अनुमान
भारत में आभूषणों के थोक और खुदरा विक्रेताओं का मानना है कि इस धनतेरस पर मांग कम रहेगी, विशेषकर मात्रा में। सोने की कीमतें दिल्ली में 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास और चांदी की कीमत एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर गई है। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के CEO सुवनकर सेन ने कहा कि पिछले धनतेरस की तुलना में इस साल बिक्री में 10-12 प्रतिशत की गिरावट की संभावना है, हालांकि मूल्य के लिहाज से बिक्री में 12-15 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के CEO ज्ञानशेखर त्यागराजन ने बताया कि बढ़ती कीमतों के कारण उपभोक्ताओं की रुचि कम हुई है, लेकिन निवेशक ऊंची कीमतों के आदी हो जाते हैं और मांग बढ़ सकती है। कल्याण ज्वेलर्स के टी एस कल्याणरामन ने कहा कि त्योहारों के लिए पहले से दिए गए ऑर्डर अच्छे दिख रहे हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सचिन जैन ने कहा कि कीमतों के बावजूद सोने की खरीदारी में उछाल आ सकता है।

Related Articles

Back to top button