कारोबार

सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, जानें क्या है ये नई रेट लिस्ट….

सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 1,088 रुपये की तेजी के साथ 51,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले कारोबार सत्र में 50,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 411 रुपये की गिरावट के साथ 58,159 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 58,570 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि भारत में सोने पर आयात शुल्क में 5 फीसद की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 1,088 रुपये की तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस और चांदी 19.76 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। 

कमजोर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

प्रतिभागियों के अपने दांव काटने से शुक्रवार को चांदी की वायदा कीमत 230 रुपये की गिरावट के साथ 58,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का जुलाई डिलीवरी का अनुबंध 230 रुपये या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर 268 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ 19.79 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

सोना वायदा कीमतों में 1,193 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 1,193 रुपये की तेजी के साथ 51,710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 1,193 रुपये या 2.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 11,488 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.76 फीसद की गिरावट के साथ 1,793.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था

Related Articles

Back to top button