सौराष्ट्र के बल्लेबाज ने डेब्यू मैच पर खेली धमाकेदार पारी, भारत के 16वें खिलाड़ी होने का गौरव किया प्राप्त
सौराष्ट्र के बल्लेबाज जय गोहिल ने अपने रणजी डेब्यू पर ही दोहरा शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में असम के खिलाफ अपनी पहली पारी में 227 रन बनाए। इसके साथ ही वह रणजी में डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले भारत के 16वें और सौराष्ट्र के पहले खिलाड़ी बन गए।
गोहिल की शानदार पारी
जय गोहिल ने अपनी पारी के दौरान 247 गेंदों का सामना करते हुए 92.28 की स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए। उन्होंने कुल 32 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि 69 सिंगल्स और 9 डबल्स के माध्यम से यह रन बनाए।
गोहिल की बल्लेबाजी से मजबूत सौराष्ट्र
जय गोहिल की शानदार पारी के दम पर सौराष्ट्र ने असम की 286 रन के जवाब में अच्छा स्कोर बनाया और 100 से ज्यादा रन की लीड ले चुकी है। खबर लिखे जाने तक सौराष्ट्र ने 116 रन की बढ़त ले ली है। सौराष्ट्र ने असम को 286 रनों पर आउट करने के बाद 6 विकेट पर 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
हार्विक देसाई के साथ 276 रन की साझेदारी
असम के 286 रन के जवाब में सौराष्ट्र को 27 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा था, लेकिन दूसरे विकेट के लिए जय ने हार्विक के साथ 276 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हार्विक ने 196 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके लगाए।
गुजरात के भावनगर में 13 दिसंबर 2000 के जन्मे गोहिल ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत 28 नवंबर 2022 को तमिलनाडु के खिलाफ किया था।