कारोबार

स्टेट बैंक ने दो महीने में दूसरी बार FD पर घटाया ब्याज

SBI FD interest rate Cut देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने लगातार दूरे महीने ब्याज दरों में कटौती की है। पिछले महीने इसने FD पर ब्याज 0.25% घटाया था इस बार इसने 0.2% कटौती की है। यह कटौती सभी अवधि की एफडी के लिए है। सीनियर सिटीजन के लिए भी ब्याज दरें घटाई गई हैं।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरों में फिर कटौती कर दी है। इसने 7 दिन से लेकर 10 साल तक, हर अवधि की एफडी पर ब्याज दर 0.20 प्रतिशत घटाई है। यह कटौती 16 मई से लागू हो गई है। आईए जानते हैं कि SBI में कितनी अवधि के लिए पैसे जमा करने पर कितना ब्याज मिलेगा, और सबसे ज्यादा ब्याज किस अवधि की एफडी पर मिलेगा।

SBI सीनियर सिटीजन को एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है?
एसबीआई की वेबसाइट पर दी जानकारी (SBI latest fixed deposit rates) के अनुसार 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर आम लोगों और वरिष्ठ नागरिक (senior citizen) दोनों के लिए ब्याज दरें घटाई गई हैं। दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि की एफडी पर सबसे अधिक 6.7% ब्याज (SBI FD highest interest rate tenure) मिलेगा। उसके बाद सबसे अधिक 6.55% ब्याज तीन साल से लेकर पांच साल से कम की एफडी पर मिलेगा। सभी अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को आम लोगों की तुलना में 0.5% अधिक ब्याज मिलेगा।

एसबीआई ने 7 दिन की एफडी पर ब्याज की दर 3.5% से घटाकर 3.3% कर दी है। देश के सबसे बड़े बैंक ने पिछले महीने भी डिपॉजिट रेट में 0.1% से 0.25% की कटौती की थी।

महंगाई दर लगातार नीची रहने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल में रेपो रेट 0.25% घटाया था। उसके बाद एसबीआई ने भी एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की थी।

नेट प्रॉफिट के लिहाज से दुनिया की 100 सबसे बड़ी कंपनियों में भारत की तीन कंपनियां शामिल हैं। उनमें एक एसबीआई भी है। बाकी दो कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी हैं। वर्ष 2024-25 में एसबीआई को 70,901 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ। यह 2023-24 के 61,077 करोड़ रुपये से 16% अधिक है।

Related Articles

Back to top button