राज्यहरियाणा

स्टेशनों पर लगेंगे पैनिक बटन, कंट्रोल रूम जाएगा संदेश

अंबाला मंडल के 95 छोटे रेलवे स्टेशनों को चाक-चौबंद करने की कवायद में कदम उठाया जा रहा है। बटन दबाते ही आरपीएफ कंट्रोल रूम तक संदेश पहुंच जाएगा।

रेलवे स्टेशनों पर पैनिक बटन लगेंगे। इससे किसी भी विपरीत परिस्थिति में यात्री तक तुरंत सहायता पहुंच सके। पैनिक बटन दबाते ही आरपीएफ कंट्रोल रूम तक संदेश पहुंच जाएगा। यह सुविधा अंबाला रेल मंडल के 95 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी।

इसके अलावा यहां अत्याधुनिक सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। कुछ स्टेशनों पर यह काम कुछ जगह शुरू हो गया है तो कुछ पर सामान पहुंच चुका है, जिससे कि वहां भी कार्य आरंभ करवाया जा सके। यह कार्य रेलवे की अग्रणी संस्था रेल टेल की ओर से किया जा रहा है और इसमें टीसीआईएल का भी सहयोग लिया जा रहा है।

10 कैमरे और चार पैनिक बटन
रेलवे से प्राप्त जानकारी अनुसार अंबाला रेल मंडल के डी और ई श्रेणी रेलवे स्टेशनों पर 10 कैमरे और चार पैनिक बटन लगाए जाएंगे। पैनिक बटन उस जगह पर लगाए जाएंगे ताकि प्लेटफार्मों पर आने वाले यात्री इसे आराम से देख सकें। पैनिक बटन के पास ही इसे इस्तेमाल करने की जानकारी भी चस्पाई जाएगी।

वहीं जो रेलवे स्टेशन पर नाै बुलेट कैमरे लगाए जाएंगे जोकि एक जगह स्थिर रहेंगे। इन कैमरों को रेलवे स्टेशन के आवागमन द्वार सहित उन स्थानों पर लगाया जाएगा, जहां पर अधिक ट्रेन ठहरती हैं। वहीं रेलवे परिसर में एक पीटीजेड कैमरा लगाया जाएगा जोकि 24 डिग्री तक घूमने में सक्षम होगा।

इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
सराय बंजारा, साधूगढ़, गोविंदगढ़, खन्ना, चावापायल, दोराहा, बस्सी पठाना, नोगांव, न्यू मोरिंडा, मोरिंडा, कुराली, मैनीपुर, रूपनगर, घनौली, भरतगढ़, कीरतपुर साहिब, आनंदपुर साहिब, नंगलडैम, चारु टकराला, अंब अंदौरा, चिंतपूर्णी माता, दौलतपुर चौक, कौली, धाबियां, दाऊंकला, नाभा, कौलसरी, कौली, चिंतावाला, धूरी जंक्शन, अलाल, सेखा, हडियाया, बरनाला, तपा, रामपुरा फूल, लेहरा मोहब्बता, भुच्चु, बठिंडा कैंट, लालरु, धूलकोट, दप्पर, घग्गर, साहिबजादा अजीत सिंह, समराला, खरड़, चंडीमंदिर, टक्साल, घुम्मन, कोटी, सोनवारा, धर्मपुर हिमाचल, कुमारहट्टी, बड़ोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, कानोह, केतलीघाट, शोघी, तारादेवी, समरहिल, जटोग, हिम्मताना, मलेरकोटला, कूप, अहमदगढ़, किला रायपुर, गिल, बहादुर सिंह वाला, संगरूर, सुनाम उधम सिंह वाला, छजली, लेहरा गागा, गुरनय, जमालपुर सेखां, उकलाना, बरवाला, धांसु, रायपुर, तंदवाल, बराड़ा, मुस्तफाबाद, दराजपुर और सरसावा।

पहले 10 स्टेशनों पर लगे थे कैमरे
प्राथमिक चरण में रेल टेल ने अंबाला मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए गए थे। इसमें अंबाला कैंट, सिटी, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, राजपुरा, सरहिंद, शिमला, कालका, चंडीगढ़, पटियाला और बठिंडा रेलवे स्टेशन शामिल था। इस कड़ी के तहत अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर 48 कैमरे लगाए गए हैं।

छोटे रेलवे स्टेशन से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाने का कार्य किया जा रहा है। मंडल के डी और ई श्रेणी के लगभग 95 रेलवे स्टेशनों पर यह कार्य किया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। -नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल।

Related Articles

Back to top button