हमास से निपटने के लिए नेतन्याहू ने बनाया प्लान! कहा- गाजा छोड़कर चले जाओ

गाजा में युद्धविराम के लिए हमास द्वारा मध्यस्थों का प्रस्ताव वार्ता के लिए स्वीकार करने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को निशस्त्र किए जाने से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमास के बड़े नेताओं को गाजा छोड़कर जाना होगा। इसके बाद गाजा की सुरक्षा की जिम्मेदारी इजरायल संभालेगा। नेतन्याहू ने कहा कि अपने बंधक नागरिकों को छुड़वाने के लिए इजरायल हमास पर दबाव बढ़ाता जाएगा।
ट्रंप के दावे का किया समर्थन
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को लेकर तैयार स्वत: गाजा छोड़ने की योजना के लिए तैयार हैं। इस योजना में फलस्तीनियों को गाजा छोड़कर अन्यत्र जाना होगा और इसके बाद अमेरिका गाजा का विकास करेगा।
इस पर प्रतिक्रिया में हमास के वरिष्ठ नेता सामी अबू जुहरी ने कहा है कि नेतन्याहू का बयान क्षेत्र में तनाव और अंतहीन अशांति बनाए रखेगा। जबकि शनिवार को हमास के नेता खलील अल-हाया ने कहा था कि उनका संगठन हर सप्ताह पांच इजरायली बंधकों को छोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकार कर सकता है, लेकिन पूरी तरह से हथियार डालने की मांग हमारे लिए रेडलाइन की तरह है, जिसे हम स्वीकार नहीं कर सकते।
इस बीच गाजा में इजरायली हमले जारी हैं। ईद की छुट्टी के पहले दिन रविवार को हुए हमलों में कई बच्चों समेत 24 लोग मारे गए। खान यूनिस के एक शरणार्थी टेंट में मारे गए नौ लोग इनमें शामिल हैं। इस माहौल में हमलों के बीच जान बचाते हुए खाने-पीने की वस्तुओं के लिए भटक रहे फलस्तीनियों की ईद कैसी मनेगी, इसकी सहज कल्पना की जा सकती है।