राज्यहरियाणा

हरियाणा: उचाना कलां में चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर हमला, शीशे टूटे

जींद में सोमवार रात को उचाना कलां में एक रोड शो के दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर हमला हुआ। जेजेपी के उचाना कलां से प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद दोनों नेता एक साथ रोड शो कर रहे थे, जब रात लगभग 11:00 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर पत्थर फेंके, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया।

हमले के बाद घटनास्थल पर काफी हंगामा हुआ और जेजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच बहस भी छिड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार मौके पर पहुंचे। दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद ने काफिला रोककर पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। दुष्यंत चौटाला ने पुलिस को 1 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर पुलिस हमारी सुरक्षा नहीं कर सकती, तो फिर उनका क्या काम है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button