राज्यहरियाणा

हरियाणा: एमआईई में फुटवियर फैक्टरी में लगी आग

आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-ए स्थित एक जूता फैक्टरी में वीरवार की सुबह फैक्टरी खुलने से पहले भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये का माल जल गया। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। विभाग का दस्ता आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचा। मगर आग गंभीर रूप धारण कर चुकी थी।

आग बुझती न देख फायर अधिकारियों ने अन्य जिलों से भी अग्निशमन की गाड़ियों को बुलाया गया। कुल 13 गाड़ियों की मदद से 40 कर्मचारियों ने सवा चार घंटे में आग पर काबू पाया। फैक्टरी में अत्यंत ज्वलनशील केमिकल और रबड़ होने के कारण फायर कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

वीरवार की सुबह पौने 9 बजे एमआईई पार्ट-ए में स्थित प्लांट 767 में चल रही फुटवियर इंडस्ट्रीज में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। आशंका है कि आग शार्ट-सर्किट के कारण लगी है। फैक्टरी खुलने का समय सुबह 9 बजे है। इससे पहले ही आग लग गई। उस दौरान कर्मचारियों का फैक्टरी में आना ही शुरू हुआ था।

Related Articles

Back to top button